ETV Bharat / state

काशी की दुर्गा पूजा पर कोरोना का असर, पंडालों की रंगत फीकी

वैश्विक महामारी कोरोना का इस बार दुर्गा पूजा पर गहरा असर दिखेगा. जिले में परंपरागत 459 स्थानों पर स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाएं, इस वर्ष कोरोना के कारण 307 पंडालों में ही स्थापित की जाएगी, जबकि 116 पंडालों में कलश की स्थापना की जाएगी.

etvbharat
काशी की दुर्गा पूजा पर कोरोना का असर
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:11 PM IST

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दुर्गा पूजा की रंगत फीकी पड़ गई है. मिनी बंगाल कही जाने वाली काशी में इस वर्ष दुर्गा पूजा बहुत ही संकुचित रूप में मनाई जा रही है. इस वर्ष शहर में कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर पूजा पंडाल व प्रतिमा की स्थापना नहीं की जा रही है. शासन की गाइड लाइन के अनुसार काशी में इस वर्ष छोटी प्रतिमा की स्थापना के साथ-साथ कलश की पूजा की जाएगी.

काशी की दुर्गा पूजा पर कोरोना का असर
307 पंडालों में प्रतिमाएं और 116 पंडालों में स्थापित होंगी कलशकाशी में मिनी बंगाल की तर्ज पर मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा प्रति वर्ष बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र ने बताया कि जिले में प्रति वर्ष कुल परंपरागत 459 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रशासन द्वारा मिली अनुमति के अनुसार 307 पंडालों में ही प्रतिमाएं स्थापित होंगी और 116 पंडालों में कलश की स्थापना की जाएगी. बता दे कि 36 पंडाल सूने रहेंगे क्योंकि संबंधित समितियों ने प्रशासन से अभी तक प्रतिमा स्थापना के लिए अनुमति नहीं ली है.इन थाना क्षेत्रों में होगी मूर्ति स्थापनाआदमपुर -13कोतवाली-12लक्सा - 07चेतगंज -06सिगरा - 19जैतपुरा- 06दशास्वमेध- 06चौक-06केंट- 08लोहता-07रोहनिया-31फुलपुर- 17मंडुवाडीह- 06चोलापुर- 22चौबेपुर- 25भेलूपुर- 21लंका-18पांडेयपुर-01सारनाथ- 06शिवपुर- 05 जंसा- 09यह है गाइडलाइन्सवैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूजा समितियों को कोविड-19 को लेकर शासन की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है. गाइडलाइंस के अनुसार परिसर में स्थापित पंडाल में 200 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे. प्रसाद का पैकेट वितरण करना होगा. वहीं खुले स्थान पर 100 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित करने की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी. पूजा समितियों की ओर से तैनात स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित करेंगे व स्वयंसेवकों को नेम प्लेट भी अनिवार्यता लगाना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. लाउडस्पीकर पर भक्ति गीतों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम को जारी गाइडलाइन का प्रसारण करना होगा.

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दुर्गा पूजा की रंगत फीकी पड़ गई है. मिनी बंगाल कही जाने वाली काशी में इस वर्ष दुर्गा पूजा बहुत ही संकुचित रूप में मनाई जा रही है. इस वर्ष शहर में कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर पूजा पंडाल व प्रतिमा की स्थापना नहीं की जा रही है. शासन की गाइड लाइन के अनुसार काशी में इस वर्ष छोटी प्रतिमा की स्थापना के साथ-साथ कलश की पूजा की जाएगी.

काशी की दुर्गा पूजा पर कोरोना का असर
307 पंडालों में प्रतिमाएं और 116 पंडालों में स्थापित होंगी कलशकाशी में मिनी बंगाल की तर्ज पर मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा प्रति वर्ष बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र ने बताया कि जिले में प्रति वर्ष कुल परंपरागत 459 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रशासन द्वारा मिली अनुमति के अनुसार 307 पंडालों में ही प्रतिमाएं स्थापित होंगी और 116 पंडालों में कलश की स्थापना की जाएगी. बता दे कि 36 पंडाल सूने रहेंगे क्योंकि संबंधित समितियों ने प्रशासन से अभी तक प्रतिमा स्थापना के लिए अनुमति नहीं ली है.इन थाना क्षेत्रों में होगी मूर्ति स्थापनाआदमपुर -13कोतवाली-12लक्सा - 07चेतगंज -06सिगरा - 19जैतपुरा- 06दशास्वमेध- 06चौक-06केंट- 08लोहता-07रोहनिया-31फुलपुर- 17मंडुवाडीह- 06चोलापुर- 22चौबेपुर- 25भेलूपुर- 21लंका-18पांडेयपुर-01सारनाथ- 06शिवपुर- 05 जंसा- 09यह है गाइडलाइन्सवैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूजा समितियों को कोविड-19 को लेकर शासन की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है. गाइडलाइंस के अनुसार परिसर में स्थापित पंडाल में 200 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे. प्रसाद का पैकेट वितरण करना होगा. वहीं खुले स्थान पर 100 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित करने की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी. पूजा समितियों की ओर से तैनात स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित करेंगे व स्वयंसेवकों को नेम प्लेट भी अनिवार्यता लगाना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. लाउडस्पीकर पर भक्ति गीतों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम को जारी गाइडलाइन का प्रसारण करना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.