चंदौली : जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना कहर बरपाए हुए है. गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में रिकॉर्ड 611 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव दिखाई गई है जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 3266 हो गई है. वहीं, दीनदयाल नगर में हालात बेकाबू हो गए है. यहां 198 से अधिक मरीज मिले हैं.
दीनदयाल नगर में 198 संक्रमित
शुक्रवार को 611 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें 12 बालक, 12 बालिका, 157 महिला व 430 पुरूष हैं. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. चन्दौली में ये बरहनी ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र के 9 व नगरीय क्षेत्र के 2, चहनिया के 62, चकिया ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र के 23 व नगरीय क्षेत्र के 18, चंदौली ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र के 59 व नगरीय क्षेत्र के 49, धानापुर ब्लाॅक के 14, नौगढ़ के 04, नियामताबाद ब्लाॅक के 81, डी.डी.यू. नगर के 198, सकलडीहा ब्लाॅक के 67, शहाबगंज ब्लाॅक के 24 हैं. इनके संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
3266 एक्टिव केस
जिले में कोविड जांच के लिए शुक्रवार को कुल 1580 नमूने लिए गए. 264 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए जबकि 02 की मौत हुई है. इस प्रकार जनपद चंदौली में कोविड के कुल 9696 केस व इनमें एक्टिव केसों की संख्या 3266 है. 6327 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं. कुल 103 मृत्यु हो चुकी है.
कोरोना मरीजों के लिए 240 बेड की व्यवस्था
इस महामारी से निपटने के लिए 240 बेड की व्यवस्था की गई है. पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन की भी व्यवस्था की गई है ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. इसमें पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में 110, चकिया जिला चिकित्सालय में 100 और रेलवे अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है. जनपद में 22 वेंटिलेटर के साथ 35 ऑक्सीजन के मशीनों की व्यवस्था है.