वाराणसी: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के समय लॉकडाउन में कैदियों को कोरोना का भय सताने लगा था. ऐसे में कैदियों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बनाए गए अस्थाई जेलों में नए कैदियों को रखा जा रहा था. ऐसे में अब कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रयास जिला जेल प्रशासन कर रहा है.
जिला कारागार में 2200 से भी ज्यादा कैदी
बता दें कि इस समय जिला जेल में 2200 से भी ज्यादा कैदी हैं. जेल प्रशासन कैदियों का कोरोना टेस्ट कराने के साथ सभी कैदियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी कर रहा है. कैदियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए जेल प्रशासन पूर्णतः गाइडलाइन का पालन भी कर रहा है.
इस संबंध में बात करते हुए जिला कारागार के जेलर पवन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिला जेल प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और सीएमओ को पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही उनसे आग्रह किया गया है कि जिला जेल के सभी कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाया जाए.