ETV Bharat / state

कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर लगेगी कोरोना वैक्सीन - varanasi district jail

वाराणसी जिला कारागार के कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर लगा कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिलाधिकारी और सीएमओ को पत्र भेजा गया है. वहीं सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाता है और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन भी कराया जाता है.

जिला जेल में कैदियों को लग सकती है कोरोना वैक्सीन
जिला जेल में कैदियों को लग सकती है कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:44 PM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के समय लॉकडाउन में कैदियों को कोरोना का भय सताने लगा था. ऐसे में कैदियों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बनाए गए अस्थाई जेलों में नए कैदियों को रखा जा रहा था. ऐसे में अब कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रयास जिला जेल प्रशासन कर रहा है.

जिला कारागार में 2200 से भी ज्यादा कैदी

बता दें कि इस समय जिला जेल में 2200 से भी ज्यादा कैदी हैं. जेल प्रशासन कैदियों का कोरोना टेस्ट कराने के साथ सभी कैदियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी कर रहा है. कैदियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए जेल प्रशासन पूर्णतः गाइडलाइन का पालन भी कर रहा है.

इस संबंध में बात करते हुए जिला कारागार के जेलर पवन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिला जेल प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और सीएमओ को पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही उनसे आग्रह किया गया है कि जिला जेल के सभी कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाया जाए.

वाराणसी: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के समय लॉकडाउन में कैदियों को कोरोना का भय सताने लगा था. ऐसे में कैदियों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बनाए गए अस्थाई जेलों में नए कैदियों को रखा जा रहा था. ऐसे में अब कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रयास जिला जेल प्रशासन कर रहा है.

जिला कारागार में 2200 से भी ज्यादा कैदी

बता दें कि इस समय जिला जेल में 2200 से भी ज्यादा कैदी हैं. जेल प्रशासन कैदियों का कोरोना टेस्ट कराने के साथ सभी कैदियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी कर रहा है. कैदियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए जेल प्रशासन पूर्णतः गाइडलाइन का पालन भी कर रहा है.

इस संबंध में बात करते हुए जिला कारागार के जेलर पवन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिला जेल प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और सीएमओ को पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही उनसे आग्रह किया गया है कि जिला जेल के सभी कैदियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.