वाराणसीः जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संविदा शिक्षकों का सत्याग्रह गुरुवार को भी अनवरत जारी रहा. बीते 4 महीने से वेतन भुगतान न होने के कारण संविदा शिक्षक उपवास रखकर शासन से वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं.
4 महीने से नहीं हुआ है वेतन का भुगतान
अपनी पीड़ा को संविदा शिक्षकों ने बताया कि बीते 4 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हमेशा वेतन का भुगतान सही समय पर कर दिया जाता था. परंतु आखिर क्या वजह है कि बीते 4 महीने से हम सब का वेतन नहीं दिया गया. शिक्षकों ने कहा कि वह कुलपति महोदय से यह उम्मीद करते हैं कि वह हमारे दुखों को समझे, और हमारे वेतन का भुगतान किया जाए.
कुलपति अनुमति की अनुमति पर प्रतिनिधिमंडल करेगा बात
वहीं संविदा शिक्षक निर्मला ने कहा कि 78 संविदा शिक्षकों के परिवार का चूल्हा नहीं चल पा रहा. वेतन न मिलने से उनकी स्थिति दयनीय होती जा रही है. अभी तक शिक्षकों से कुलपति महोदय ने बातचीत नहीं की है. सिर्फ विश्वविद्यालय के सुरक्षा से जुड़े लोग आएं और बातचीत की.
उन्होंने कहा कि शिक्षक कुलपति सर से बातचीत करें. वह सब कुलपति महोदय से मिलना चाहते हैं. शिक्षक चाहते हैं कि वह समय बताएं तब जाकर के हमारा प्रतिनिधिमंडल उनसे बातचीत करें. जिससे हमारी समस्या का समाधान हो सके.
वहीं डॉक्टर शतिरुद्ध ने कहा कि संविदा शिक्षकों को नौकरी विहीन करने की साजिश चल रही है. यही वजह है कि बीते 4 महीने से शिक्षकों का वेतन नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि नियुक्ति पूरे नियमावली के अनुसार हुई है. समझ नहीं आ रहा कि वजह क्या है कि अभी तक शिक्षकों का वेतन नहीं दिया गया है.