ETV Bharat / state

भतीजी से रेप का आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, फिर हुआ ये - ENCOUNTER IN SHRAVASTI

श्रावस्ती पुलिस ने आरोपी चाचा को मुठभेड़ में दबोच लिया.

भतीजी से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
भतीजी से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 1:19 PM IST

श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में रिश्ते को शर्मशार करने वाले एक जघन्य अपराध ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, गिरंट थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ शुक्रवार को उसके सगे चाचा ने दुष्कर्म किया था. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

शनिवार रात आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायलावस्था में उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. बता दें कि आरोपी के ऊपर पुलिस ने 15000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि थाना हरदत्त नगर गिरंट के एक इलाके में 5 वर्षीय बालिका के साथ उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. बच्ची की मां की तहरीर पर 27 दिसंबर को थाना हरदत्त नगर गिरंट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

एसपी ने बताया कि शनिवार रात को आरोपी नेपाल भागने के फिराक था, तभी देवरा नहर पुल पर इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय, उप निरीक्षक विशाल शुक्ला,अनीष गोंड, मुख्य आरक्षी भोला सिंह, नीरज पाल सिंह, कांस्टेबिल विवेक सिंह और दीपू गौतम शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी में रिश्ते शर्मसार; श्रावस्ती में चाचा ने 5 साल की भतीजी के साथ किया रेप

यह भी पढ़ें: पत्नी से संबंध न बना पाने पर बालिका से रेप कर की हत्या, दोषी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में रिश्ते को शर्मशार करने वाले एक जघन्य अपराध ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, गिरंट थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ शुक्रवार को उसके सगे चाचा ने दुष्कर्म किया था. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

शनिवार रात आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायलावस्था में उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. बता दें कि आरोपी के ऊपर पुलिस ने 15000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि थाना हरदत्त नगर गिरंट के एक इलाके में 5 वर्षीय बालिका के साथ उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. बच्ची की मां की तहरीर पर 27 दिसंबर को थाना हरदत्त नगर गिरंट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

एसपी ने बताया कि शनिवार रात को आरोपी नेपाल भागने के फिराक था, तभी देवरा नहर पुल पर इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय, उप निरीक्षक विशाल शुक्ला,अनीष गोंड, मुख्य आरक्षी भोला सिंह, नीरज पाल सिंह, कांस्टेबिल विवेक सिंह और दीपू गौतम शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी में रिश्ते शर्मसार; श्रावस्ती में चाचा ने 5 साल की भतीजी के साथ किया रेप

यह भी पढ़ें: पत्नी से संबंध न बना पाने पर बालिका से रेप कर की हत्या, दोषी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.