ETV Bharat / state

स्टंटबाजी में हादसा; गले में रस्सी फंसने से युवक की मौत, पार्क में खेलने पहुंचे बच्चों ने मचाया शोर - FIROZABAD STUNT ACCIDENT

फिरोजाबाद के नारखी इलाके में हुई घटना. रस्सी के सहारे स्टंट कर रहा था युवक.

पार्क में स्टंट कर रहे युवक की मौत.
पार्क में स्टंट कर रहे युवक की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 1:21 PM IST

फिरोजाबाद : गांव के पार्क में स्टंटबाजी के प्रयास में एक युवक की जान चली गई. गले में रस्सी कसने के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. पार्क में खेलने पहुंचे बच्चों की नजर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. वे युवक को अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना जिले के नारखी थाना क्षेत्र के गांव गोदई की है. गांव के रहने वाले मुंनेश का 18 साल के बेटा रजनेश कुमार रविवार की सुबह अंबेडकर पार्क में गया था. वहां वह रस्सी के सहारे स्टंटबाजी कर रहा था. इस दौरान उसके आसपास कोई नहीं था. रस्सी गर्दन में फंस गई. इससे उसकी हालत बिगड़ गई.

काफी देर तक वह वैसे ही पड़ा रहा. कुछ देर बाद पार्क में गांव के कुछ बच्चे खेलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रजनेश को पड़ा देखकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रस्सी छुड़ाकर युवक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : मौत का लाइव VIDEO : बीच सड़क पर स्टंट करते समय पलटा ट्रैक्टर, पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत

घटना की जानकारी पर पुलिस ने भी गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इंस्पेक्टर नारखी राजेश कुमार का कहना है कि युवक की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जानकारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में कैंटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, एक घायल

फिरोजाबाद : गांव के पार्क में स्टंटबाजी के प्रयास में एक युवक की जान चली गई. गले में रस्सी कसने के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. पार्क में खेलने पहुंचे बच्चों की नजर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. वे युवक को अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना जिले के नारखी थाना क्षेत्र के गांव गोदई की है. गांव के रहने वाले मुंनेश का 18 साल के बेटा रजनेश कुमार रविवार की सुबह अंबेडकर पार्क में गया था. वहां वह रस्सी के सहारे स्टंटबाजी कर रहा था. इस दौरान उसके आसपास कोई नहीं था. रस्सी गर्दन में फंस गई. इससे उसकी हालत बिगड़ गई.

काफी देर तक वह वैसे ही पड़ा रहा. कुछ देर बाद पार्क में गांव के कुछ बच्चे खेलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रजनेश को पड़ा देखकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रस्सी छुड़ाकर युवक को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : मौत का लाइव VIDEO : बीच सड़क पर स्टंट करते समय पलटा ट्रैक्टर, पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत

घटना की जानकारी पर पुलिस ने भी गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इंस्पेक्टर नारखी राजेश कुमार का कहना है कि युवक की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जानकारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में कैंटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.