ETV Bharat / state

वाराणसी में शराब पीकर सिपाही ने मचाया उत्पात, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर की शिकायत

वाराणसी में शराब के नशे में धुत एक सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया. उसने कई फरियादियों के साथ बदसलूकी और हाथापाई की. इस संबंध में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है.

सिपाही ने मचाया उत्पात
सिपाही ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 12:11 PM IST

वाराणसी: मंडुवाडीह थाने पर तैनात सिपाही ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया और थाने आने वाले फरियादियों के साथ उसने बदसलूकी और हाथापाई भी की. मामले को तूल पकड़ता देखकर मंडुवाडीह थाना प्रभारी ने सिपाही का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है.

पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार रात ट्वीट किया कि छात्र अधिकार सेना वाराणसी के अध्यक्ष रितेश सिंह को मंडुवाडीह थाने के सिपाही विनय कुमार सिंह ने अकारण ही थप्पड़ मारा है. रितेश एक शिकायत लेकर मंडुवाडीह थाने गए थे. इसके कुछ देर बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह क्षेत्र में गश्त करते हुए वापस मंडुवाडीह थाने पहुंचे तो पता लगा कि सिपाही विनय कुमार सिंह ने कई अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की है. इसके साथ ही उसने पत्रकारों से भी अभद्रता की थी.

यह भी पढ़ें: पुलिसिया उत्पीड़न आत्महत्या मामले में इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत कराया और शराब के नशे में धुत सिपाही विनय का मेडिकल कराने के लिए उसे पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल भेजा. वहीं, मंडुवाडीह थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि सिपाही विनय सरकारी जीप के चालक के पद पर तैनात है और इन दिनों नाइट शिफ्ट में उसकी ड्यूटी है. वहीं, डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के अनुसार, प्रकरण की जांच कैंट सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई है. उन्हें जांच कर प्रकरण में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

वाराणसी: मंडुवाडीह थाने पर तैनात सिपाही ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया और थाने आने वाले फरियादियों के साथ उसने बदसलूकी और हाथापाई भी की. मामले को तूल पकड़ता देखकर मंडुवाडीह थाना प्रभारी ने सिपाही का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है.

पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार रात ट्वीट किया कि छात्र अधिकार सेना वाराणसी के अध्यक्ष रितेश सिंह को मंडुवाडीह थाने के सिपाही विनय कुमार सिंह ने अकारण ही थप्पड़ मारा है. रितेश एक शिकायत लेकर मंडुवाडीह थाने गए थे. इसके कुछ देर बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह क्षेत्र में गश्त करते हुए वापस मंडुवाडीह थाने पहुंचे तो पता लगा कि सिपाही विनय कुमार सिंह ने कई अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की है. इसके साथ ही उसने पत्रकारों से भी अभद्रता की थी.

यह भी पढ़ें: पुलिसिया उत्पीड़न आत्महत्या मामले में इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत कराया और शराब के नशे में धुत सिपाही विनय का मेडिकल कराने के लिए उसे पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल भेजा. वहीं, मंडुवाडीह थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि सिपाही विनय सरकारी जीप के चालक के पद पर तैनात है और इन दिनों नाइट शिफ्ट में उसकी ड्यूटी है. वहीं, डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के अनुसार, प्रकरण की जांच कैंट सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई है. उन्हें जांच कर प्रकरण में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.