ETV Bharat / state

ब्लड बैंकों में न हो खून की कमी इसके लिए कांग्रेसियों ने किया रक्तदान - ब्लड बैंक वाराणसी

वाराणसी में कांग्रेस की तरफ से रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले वर्ष भी रक्त की कमी हुई तो कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने लाइन लगाकर रक्तदान किया था. इस वर्ष भी ब्लड की कमी है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं.

वाराणसी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
वाराणसी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:17 PM IST

वाराणसी: कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच बहुत सी अमानवीय तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. कहीं अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं तो कहीं श्मशान घाटों पर लाशों को जलाने के लिए अमानवीय तरीका भी देखा जा रहा है. इन सबके बीच बुधवार को वाराणसी से कुछ राहत भरी तस्वीरें भी सामने आई हैं. कांग्रेस की तरफ से रामनवमी और पाक रमजान माह के दौरान इस मुसीबत की घड़ी में बड़ी संख्या में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त प्रयास से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ब्लड बैंक कैंपस के ब्लड डोनेशन में पूर्व विधायक अजय राय समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

अजय राय ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि आज रामनवमी का पावन दिन है और रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस समय पूरा देश प्रतिकूलताओं से जूझ रहा है. निराशा मन को विचलित कर रही है ऐसे में श्रीराम अत्यंत प्रासंगिक हैं. श्रीराम भगवान दुःख से दूर करने की कोरी कल्पनाओं को पुष्ट करने के बजाए दुःख जैसी मन स्थिति के कुशल प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त करते हैं. उन्होंने कहा आज दौर संकट का है ऐसे में हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है. यह सरकार श्रीराम के नाम पर तो राजनीति करती है पर श्रीराम का अनुशरण नहीं करती. श्रीराम आपदा में अवसर नहीं बल्कि आपदा में अपने लोगों के लिए कर्तव्यों की प्रेरणा है और यह निकम्मी सरकार आपदा में अवसर खोज रही है.

ताकि न हो ब्लड बैंकों में कमी
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है. पिछले वर्ष भी रक्त की कमी हुई तो कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने लाइन लगाकर रक्तदान किया था. इस वर्ष भी ब्लड की कमी है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं. नेताओं ने कहा कि आप सभी लोग अपनी क्षमतानुसार इस विकट परिस्थितियों में मदद करिये क्योंकि सरकार ने तो अपने हाथ खड़े कर लिए और आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा है.

वाराणसी: कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच बहुत सी अमानवीय तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. कहीं अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं तो कहीं श्मशान घाटों पर लाशों को जलाने के लिए अमानवीय तरीका भी देखा जा रहा है. इन सबके बीच बुधवार को वाराणसी से कुछ राहत भरी तस्वीरें भी सामने आई हैं. कांग्रेस की तरफ से रामनवमी और पाक रमजान माह के दौरान इस मुसीबत की घड़ी में बड़ी संख्या में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त प्रयास से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ब्लड बैंक कैंपस के ब्लड डोनेशन में पूर्व विधायक अजय राय समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

अजय राय ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि आज रामनवमी का पावन दिन है और रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस समय पूरा देश प्रतिकूलताओं से जूझ रहा है. निराशा मन को विचलित कर रही है ऐसे में श्रीराम अत्यंत प्रासंगिक हैं. श्रीराम भगवान दुःख से दूर करने की कोरी कल्पनाओं को पुष्ट करने के बजाए दुःख जैसी मन स्थिति के कुशल प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त करते हैं. उन्होंने कहा आज दौर संकट का है ऐसे में हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है. यह सरकार श्रीराम के नाम पर तो राजनीति करती है पर श्रीराम का अनुशरण नहीं करती. श्रीराम आपदा में अवसर नहीं बल्कि आपदा में अपने लोगों के लिए कर्तव्यों की प्रेरणा है और यह निकम्मी सरकार आपदा में अवसर खोज रही है.

ताकि न हो ब्लड बैंकों में कमी
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है. पिछले वर्ष भी रक्त की कमी हुई तो कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने लाइन लगाकर रक्तदान किया था. इस वर्ष भी ब्लड की कमी है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं. नेताओं ने कहा कि आप सभी लोग अपनी क्षमतानुसार इस विकट परिस्थितियों में मदद करिये क्योंकि सरकार ने तो अपने हाथ खड़े कर लिए और आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.