वाराणसी: शहर में होली के उपहार के तौर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालकों और ट्रैफिक पुलिस को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बांटा गया. पर्यटन स्थल होने की वजह से वाराणसी में ढेरों सैलानियों का रोजाना आवागमन होता रहता है, जिसकी वजह से कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस सचिव ने मास्क बांटा.
वाराणसी में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के सचिव गौरव कपूर ने शहर के सिगरा पेट्रोल पंप और बीएचयू से रेलवे कैंट स्टेशन के रास्ते पर चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चालकों और ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को मास्क बांटा.
साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी. गौरव कपूर ने बताया कि मास्क बांटने के पीछे उनका उद्देश्य है कि 2 दिन बाद होली है और होली के मौके पर गिफ्ट देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बीएचयू में चढ़ा होली का खुमार, छात्रों ने गाया फगुआ गीत