ETV Bharat / state

Varanasi News : सांसद राहुल गांधी के प्लेन को उतरने की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार पर लगाया यह आरोप - राहुल गांधी प्रयागराज दौरा

वाराणसी में सांसद राहुल गांधी के प्लेन को उतरने की अनुमति मिलने से कांग्रेसी मायूस हो गए. कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गई है. राहुल गांधी को प्रयागराज में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:30 AM IST

कांग्रेस नेता अजय राय का बीजेपी पर आरोप

वाराणसी: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को मंगलवार को प्रयागराज के आनंद भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना है. लेकिन, इसके पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाने लगी है. क्योंकि, वाराणसी में सोमवार रात लगभग 10:45 पर राहुल गांधी को पहुंचना था. लेकिन, उनकी फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति ही नहीं दी गई. ऐसा आरोप कांग्रेस नेता अजय राय ने एयरपोर्ट पर सरकार और बीजेपी आलाकमान पर लगाया है.

दरअसल, राहुल गांधी को मंगलवार को आनंद भवन में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचना है. वह सोमवार को वायनाड से रात 10:45 बजे रात में वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले थे और यहां से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मंगलवार सुबह सड़क मार्ग से प्रयागराज को रवाना होने वाले थे. इस प्लान के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता आज शाम में ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे, लेकिन अचानक से रात करीब 9:30 बजे उनके कार्यक्रम के कैंसिल होने की सूचना कांग्रेस नेताओं को मिली. इसके बाद कांग्रेस नेताओं में काफी नाराजगी देखी गई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस पूरे मामले पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उनका कहना था कि राहुल गांधी से बीजेपी सरकार डर गई है. उन्होंने जो यात्रा निकाली उससे बीजेपी घबरा गई है. 2024 के पहले राहुल गांधी बीजेपी को परेशान कर रहे हैं. इसकी वजह से बीजेपी आलाकमान और बीजेपी की सरकार के इशारे पर यह सब किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता अजय राय का कहना था कि सोमवार को राहुल गांधी को बनारस पहुंचकर यहां से प्रयागराज रवाना होना था. हम सब उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे. लेकिन, अचानक से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह कहकर उनके प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दी. कहा गया कि ट्रैफिक जाम की स्थिति है, राष्ट्रपति का आगमन हुआ है और उनके प्लेन को उतरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अजय राय का आरोप है कि सरकार के इशारे पर यह सब किया गया है. क्योंकि, बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गई है.

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari son Abbas Ansari : चित्रकूट जेल में अब्बास-निखत को रंगे हाथ पकड़ने वाली SP समेत पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

कांग्रेस नेता अजय राय का बीजेपी पर आरोप

वाराणसी: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को मंगलवार को प्रयागराज के आनंद भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना है. लेकिन, इसके पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाने लगी है. क्योंकि, वाराणसी में सोमवार रात लगभग 10:45 पर राहुल गांधी को पहुंचना था. लेकिन, उनकी फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति ही नहीं दी गई. ऐसा आरोप कांग्रेस नेता अजय राय ने एयरपोर्ट पर सरकार और बीजेपी आलाकमान पर लगाया है.

दरअसल, राहुल गांधी को मंगलवार को आनंद भवन में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचना है. वह सोमवार को वायनाड से रात 10:45 बजे रात में वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले थे और यहां से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मंगलवार सुबह सड़क मार्ग से प्रयागराज को रवाना होने वाले थे. इस प्लान के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता आज शाम में ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे, लेकिन अचानक से रात करीब 9:30 बजे उनके कार्यक्रम के कैंसिल होने की सूचना कांग्रेस नेताओं को मिली. इसके बाद कांग्रेस नेताओं में काफी नाराजगी देखी गई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस पूरे मामले पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उनका कहना था कि राहुल गांधी से बीजेपी सरकार डर गई है. उन्होंने जो यात्रा निकाली उससे बीजेपी घबरा गई है. 2024 के पहले राहुल गांधी बीजेपी को परेशान कर रहे हैं. इसकी वजह से बीजेपी आलाकमान और बीजेपी की सरकार के इशारे पर यह सब किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता अजय राय का कहना था कि सोमवार को राहुल गांधी को बनारस पहुंचकर यहां से प्रयागराज रवाना होना था. हम सब उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे. लेकिन, अचानक से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह कहकर उनके प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दी. कहा गया कि ट्रैफिक जाम की स्थिति है, राष्ट्रपति का आगमन हुआ है और उनके प्लेन को उतरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अजय राय का आरोप है कि सरकार के इशारे पर यह सब किया गया है. क्योंकि, बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर गई है.

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari son Abbas Ansari : चित्रकूट जेल में अब्बास-निखत को रंगे हाथ पकड़ने वाली SP समेत पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.