वाराणसी: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को कांग्रेसियों ने टाउन हॉल स्थित गांधी पार्क में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई. कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर सिंह के साथ काफी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया.
प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा: अजय राय
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि हम यहां पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. उनकी इतनी सी गलती थी कि वह गरीब और बेबस मजदूरों की मदद करना चाहते थे. सरकार को यह मंजूर नहीं हुआ और उन्होंने जबरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी के विरोध में आज हम यहां सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन हमारे साथ तानाशाही रवैया अपना रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ ऐसे ही अड़े रहेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन
20 मई को आगरा में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उनकी जमानत को लेकर कई बार कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई, लेकिन याचिका को अगली तारीख के लिए टाल दिया गया. इसी के विरोध में कांग्रेस लगातार अलग-अलग माध्यमों से अपना विरोध दर्ज करा रही है. इसी क्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसियों की झड़प हुई. इसके बाद कांग्रेसियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वाराणसी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, अजय राय गिरफ्तार
यूपी के वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर सिंह के साथ कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
वाराणसी: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को कांग्रेसियों ने टाउन हॉल स्थित गांधी पार्क में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई. कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर सिंह के साथ काफी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया.
प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा: अजय राय
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि हम यहां पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. उनकी इतनी सी गलती थी कि वह गरीब और बेबस मजदूरों की मदद करना चाहते थे. सरकार को यह मंजूर नहीं हुआ और उन्होंने जबरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी के विरोध में आज हम यहां सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन हमारे साथ तानाशाही रवैया अपना रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ ऐसे ही अड़े रहेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन
20 मई को आगरा में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उनकी जमानत को लेकर कई बार कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई, लेकिन याचिका को अगली तारीख के लिए टाल दिया गया. इसी के विरोध में कांग्रेस लगातार अलग-अलग माध्यमों से अपना विरोध दर्ज करा रही है. इसी क्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसियों की झड़प हुई. इसके बाद कांग्रेसियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.