वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी और बजरडीहा में मामूली बात को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट-पत्थर भी चले. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
दरअसल, भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी और बजरडीहा में एक दुकान पर पान खाने के दौरान धक्का लगने पर दो पक्षों में जमकर बवाल और मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ईंट-पत्थर भी खूब चले. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की शांति-व्यवस्था भंग न होने पाए.
मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. लोगों का कहना है कि एक पान की दुकान पर किसी बात को लेकर दो युवक आपस में उलझ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लोग इकट्ठा होने लगे और एक दूसरे से लड़ाई-झगड़ा करने लगे. सीओ भेलूपुर अनिल कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ. हालांकि समय रहते विवाद को काबू में कर लिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया गया है.