ETV Bharat / state

थैंक गॉड फिल्म का ट्रेलर के खिलाफ भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक ने दाखिल किया परिवाद

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:35 PM IST

थैंक गॉड फिल्म के ट्रेलर के खिलाफ भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने परिवाद दाखिल किया गया है. आरोप है कि फिल्म में फूहड़ शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त को प्रस्तुत किया गया है.

etv bharat
थैंक गॉड फिल्म का ट्रेलर

वाराणसी: भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने अदालत में एक एप्लिकेशन दाखिल की है, जिसमे कहा गया है कि बॉलीवुड फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाया गया है. इसके चलते असंख्य सनातन हिंदू धर्मियों की भावना आहत हुई है. इसलिए फिल्म के एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देकर उन्हें दंडित किया जाए. वहीं एप्लिकेशन को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए सीजेएम विजय कुमार विश्वकर्मा की कोर्ट ने कैंट थाने से 21 सितंबर को रिपोर्ट तलब की है.

अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि एक्टर अजय देवगन को भगवान चित्रगुप्त के रोल में प्रदर्शित करते हुए फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहन कर भगवान चित्रगुप्त बने हुए दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद उनके कर्मों का हिसाब-किताब चित्रगुप्त भगवान के दरबार में होता है. अजय देवगन स्वयं को भगवान चित्रगुप्त बताते हुए घटिया जोक्स और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. ट्रेलर में फूहड़ शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त को प्रस्तुत किया गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में भिड़ेंगी भारत और बांग्लादेश की दिव्यांग टीमें, जानिए कब है मुकाबला

वहीं, अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर बीती 9 सितंबर को कचहरी स्थित अपने चैंबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा था. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो. भगवान चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है. वह एक आदमी के अच्छे और बुरे कर्मों का रिकॉर्ड रखते है. देवताओं का ऐसा चित्रण करने से लोगों की धार्मिक भावना आहत होगी.

वाराणसी: भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने अदालत में एक एप्लिकेशन दाखिल की है, जिसमे कहा गया है कि बॉलीवुड फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाया गया है. इसके चलते असंख्य सनातन हिंदू धर्मियों की भावना आहत हुई है. इसलिए फिल्म के एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देकर उन्हें दंडित किया जाए. वहीं एप्लिकेशन को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए सीजेएम विजय कुमार विश्वकर्मा की कोर्ट ने कैंट थाने से 21 सितंबर को रिपोर्ट तलब की है.

अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि एक्टर अजय देवगन को भगवान चित्रगुप्त के रोल में प्रदर्शित करते हुए फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहन कर भगवान चित्रगुप्त बने हुए दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद उनके कर्मों का हिसाब-किताब चित्रगुप्त भगवान के दरबार में होता है. अजय देवगन स्वयं को भगवान चित्रगुप्त बताते हुए घटिया जोक्स और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. ट्रेलर में फूहड़ शब्दों का प्रयोग करते हुए भगवान चित्रगुप्त को प्रस्तुत किया गया है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में भिड़ेंगी भारत और बांग्लादेश की दिव्यांग टीमें, जानिए कब है मुकाबला

वहीं, अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर बीती 9 सितंबर को कचहरी स्थित अपने चैंबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा था. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो. भगवान चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है. वह एक आदमी के अच्छे और बुरे कर्मों का रिकॉर्ड रखते है. देवताओं का ऐसा चित्रण करने से लोगों की धार्मिक भावना आहत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.