ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी में शामिल होगी चित्रकूट की यह खास नाव, पीएम मोदी भी करेंगे अवलोकन - Prime Minister Vishwakarma Scheme - PRIME MINISTER VISHWAKARMA SCHEME

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (Prime Minister Vishwakarma Scheme) के एक वर्ष पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जिला-एक उत्पाद की प्रदर्शनी का आयोजन 20 से 22 सितंबर के बीच होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश से आने वाले 18 ट्रेड के शिल्पकारों से रूबरू होंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत निर्मित नाव.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत निर्मित नाव. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 10:01 AM IST

महाराष्ट्र वर्धा में आयोजित होगा विश्वकर्मा समारोह. (Video Credit : ETV Bharat)

चित्रकूट : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एमएसएमई (MSME) की ओर से 20 से 22 सितंबर तक महाराष्ट्र के वर्धा में एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश से आने वाले 18 ट्रेड के शिल्पकारों से रूबरू होंगे. इस तीन दिवसीय समारोह में देश भर से विभिन्न ट्रेड द्वारा बनाए गए उत्पाद को वर्धा की प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा. इसमें चित्रकूट से एक जनपद-एक उत्पाद के अंतर्गत लकड़ी से निर्मित चित्रकूट निषाद राज की नाव भी शामिल होगी.

भारत सरकार की स्फूर्ति योजना के तहत बनाए गए कामदगिरि वुड क्राफ्ट सीएफसी क्लस्टर के शिल्पकार दीपक निषाद और विनोद निषाद ने अपने सहयोगियों के साथ लकड़ी की नाव तैयार की है. इस नाव को लेकर दीपक और विनोद नागपुर के वर्धा में आयोजित प्रदर्शनी में शामिल होंगे. इसका अवलोकन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और चित्रकूट के दोनों शिल्पकारों से पीएम मोदी संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट को लेकर दीपक और विनोद काफी उत्साहित हैं.

कामदगिरि वुड क्राफ्ट सीएफसी क्लस्टर के प्रभारी आयुष ने कहा कि इस 10 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी नाव में प्रभु श्रीराम के चित्रकूट में प्रवास के स्थलों को खूबसूरती के साथ उकेरा गया है. रामचरित मानस की चौपाइयों को भी प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि पहली बार चित्रकूट से उन्हें विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत इतने बड़े समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पांच प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन, 18 माह में करना होगा जमा

यह भी पढ़ें : Caste Census : उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना से पहले ही पिछड़ों को 55 प्रतिशत मानकर बन रहीं योजनाएं

महाराष्ट्र वर्धा में आयोजित होगा विश्वकर्मा समारोह. (Video Credit : ETV Bharat)

चित्रकूट : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एमएसएमई (MSME) की ओर से 20 से 22 सितंबर तक महाराष्ट्र के वर्धा में एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश से आने वाले 18 ट्रेड के शिल्पकारों से रूबरू होंगे. इस तीन दिवसीय समारोह में देश भर से विभिन्न ट्रेड द्वारा बनाए गए उत्पाद को वर्धा की प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा. इसमें चित्रकूट से एक जनपद-एक उत्पाद के अंतर्गत लकड़ी से निर्मित चित्रकूट निषाद राज की नाव भी शामिल होगी.

भारत सरकार की स्फूर्ति योजना के तहत बनाए गए कामदगिरि वुड क्राफ्ट सीएफसी क्लस्टर के शिल्पकार दीपक निषाद और विनोद निषाद ने अपने सहयोगियों के साथ लकड़ी की नाव तैयार की है. इस नाव को लेकर दीपक और विनोद नागपुर के वर्धा में आयोजित प्रदर्शनी में शामिल होंगे. इसका अवलोकन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और चित्रकूट के दोनों शिल्पकारों से पीएम मोदी संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट को लेकर दीपक और विनोद काफी उत्साहित हैं.

कामदगिरि वुड क्राफ्ट सीएफसी क्लस्टर के प्रभारी आयुष ने कहा कि इस 10 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी नाव में प्रभु श्रीराम के चित्रकूट में प्रवास के स्थलों को खूबसूरती के साथ उकेरा गया है. रामचरित मानस की चौपाइयों को भी प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि पहली बार चित्रकूट से उन्हें विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत इतने बड़े समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पांच प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा लोन, 18 माह में करना होगा जमा

यह भी पढ़ें : Caste Census : उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना से पहले ही पिछड़ों को 55 प्रतिशत मानकर बन रहीं योजनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.