ETV Bharat / state

Varanasi News : शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, घर-घर जाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

वाराणसी जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक शुरू होगा. इसके तहत संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ो
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:17 AM IST

वाराणसी : जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से शुरू होगा. यह अभियान पूरे महीने चलेगा. यह अभियान दो चरणों में चलेगा. पहले चरण में जागरूकता एवं बचाव के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वहीं दूसरा चरण ‘दस्तक’ अभियान के रूप में एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान संभावित क्षय रोगियों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी. इसके साथ ही ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएंगे जहां मच्छर हो सकते हैं. घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार के बारे में जानकारी देंगे.



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने इस अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. एक जुलाई से शुरू होने जा रहे ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान' के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्रवार मरीजों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित व हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन करेगी.'

अभियान का दूसरा चरण होगा 'दस्तक' : उन्होंने बताया कि 'अभियान का दूसरा चरण 'दस्तक' 17 जुलाई से शुरू होगा. इसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों के खतरे व बचाव की जानकारी देंगे. मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को सलाह दी जाएगी. इसके साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घरों पर क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी. क्षय रोग के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की जानकारी होने पर उस व्यक्ति का पूरा विवरण ANM के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी.'

लोगों को दी जाएंगी ये सभी जानकारियां : सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छररोधी क्रीम लगाने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आस-पास एवं घरों में सात दिन से अधिक समय तक किसी भी बर्तन में पानी जमा न होने देंने, कूलर में भरे पानी एवं फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों, टूटे हुए टायर, अन्य बर्तनों के पानी को साफ करने के साथ ही घरों के दरवाजों और खिड़कियों में जाली का प्रयोग करने की सलाह दी जाएगी. इस दौरान सभी लोगों को साफ-सफाई पर पूरा जोर देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

लोगों को बताई जाएंगी सावधानियां व उपचार : एसीएमओ डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि 'इस अभियान के जरिए संचारी रोगों, दिमागी बुखार से सम्बन्धित संदेश प्रत्येक घर परिवार तक पहुंचाया जाएगा. दस्तक अभियान के जरिए हम लोगों के पास पहुंचकर यह बताने का प्रयास करेंगे कि संचारी रोगों के होने पर क्या करें और क्या न करें. किस तरह की सावधानियां बरतें और किसी तरह से तत्काल उपचार कराएं. अभियान के दौरान विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाकर संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए संवेदीकृत किया जाएगा.'


जिले में बनाए गए हैं 132 हॉट स्पॉट : इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय ने बताया कि संचारी रोगों से सम्बन्धित जिले में 132 हॉट स्पॉट बनाए गए हैं. इनमें 62 ग्रामीण क्षेत्र में व 70 शहरी क्षेत्र में हैं. इन स्थानों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान में 16 बेसिक हेल्थ वर्कर, 19 सुपरवाइजर व 12 मलेरिया निरीक्षकों के साथ ही शहरी क्षेत्र में 605 व ग्रामीण क्षेत्र में 2028 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा.' इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : छाती के आर-पार हुई रॉड, मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया

वाराणसी : जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से शुरू होगा. यह अभियान पूरे महीने चलेगा. यह अभियान दो चरणों में चलेगा. पहले चरण में जागरूकता एवं बचाव के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वहीं दूसरा चरण ‘दस्तक’ अभियान के रूप में एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान संभावित क्षय रोगियों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी. इसके साथ ही ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएंगे जहां मच्छर हो सकते हैं. घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव तथा उपचार के बारे में जानकारी देंगे.



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने इस अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, फ्लू, वायरल आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. एक जुलाई से शुरू होने जा रहे ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान' के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्रवार मरीजों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित व हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन करेगी.'

अभियान का दूसरा चरण होगा 'दस्तक' : उन्होंने बताया कि 'अभियान का दूसरा चरण 'दस्तक' 17 जुलाई से शुरू होगा. इसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों के खतरे व बचाव की जानकारी देंगे. मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को सलाह दी जाएगी. इसके साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घरों पर क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी. क्षय रोग के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की जानकारी होने पर उस व्यक्ति का पूरा विवरण ANM के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी.'

लोगों को दी जाएंगी ये सभी जानकारियां : सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छररोधी क्रीम लगाने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आस-पास एवं घरों में सात दिन से अधिक समय तक किसी भी बर्तन में पानी जमा न होने देंने, कूलर में भरे पानी एवं फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों, टूटे हुए टायर, अन्य बर्तनों के पानी को साफ करने के साथ ही घरों के दरवाजों और खिड़कियों में जाली का प्रयोग करने की सलाह दी जाएगी. इस दौरान सभी लोगों को साफ-सफाई पर पूरा जोर देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

लोगों को बताई जाएंगी सावधानियां व उपचार : एसीएमओ डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि 'इस अभियान के जरिए संचारी रोगों, दिमागी बुखार से सम्बन्धित संदेश प्रत्येक घर परिवार तक पहुंचाया जाएगा. दस्तक अभियान के जरिए हम लोगों के पास पहुंचकर यह बताने का प्रयास करेंगे कि संचारी रोगों के होने पर क्या करें और क्या न करें. किस तरह की सावधानियां बरतें और किसी तरह से तत्काल उपचार कराएं. अभियान के दौरान विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाकर संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए संवेदीकृत किया जाएगा.'


जिले में बनाए गए हैं 132 हॉट स्पॉट : इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय ने बताया कि संचारी रोगों से सम्बन्धित जिले में 132 हॉट स्पॉट बनाए गए हैं. इनमें 62 ग्रामीण क्षेत्र में व 70 शहरी क्षेत्र में हैं. इन स्थानों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान में 16 बेसिक हेल्थ वर्कर, 19 सुपरवाइजर व 12 मलेरिया निरीक्षकों के साथ ही शहरी क्षेत्र में 605 व ग्रामीण क्षेत्र में 2028 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा.' इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : छाती के आर-पार हुई रॉड, मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.