ETV Bharat / state

वाराणसी: कमिश्नर ने की गतिमान प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में गतिमान प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यदि समय से कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो भुगतान में कटौती होगी और कार्रवाई की जाएगी.

कमिश्नर ने की गतिमान प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा
कमिश्नर ने की गतिमान प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा

वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में गतिमान प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि गतिमान निर्माण कार्य हर हाल में दिसंबर 2021 तक पूर्ण कर लें. विशेष रूप से रुद्राक्ष की समीक्षा में उन्होंने कहा कि यदि समय से कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो भुगतान में कटौती होगी और कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी संस्था को कोई फंड रिलीज में विलंब हो तो उनके स्तर से भी पत्राचार कराएं.

बैठक में गंगा घाटों पर पी. ए., वीडियो विजुअल सिस्टम निर्माण, बीएचयू में 100 बेड अस्पताल, विभिन्न आवासीय भवन, डॉक्टर-नर्सों के हॉस्टल, गोदौलिया पर दोपहिया पार्किंग निर्माण, बीएचयू में ऑप्थमरोलॉजी निर्माण, नाक्तेश्वरी भवानी मंदिर के गेट, बाउंड्री वॉल निर्माण, संवर्धन राजकीय पशुधन और कृषि क्षेत्र, चेतगंज फायर स्टेशन, ट्रांस वरुणा सीवरेज, सीड स्टोर जंसा, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सारनाथ, 50 बेड आयुर्वेदिक अस्पताल भद्रासी, आईपीडीएस के विभिन्न कार्य, पंचकोसी परिक्रमा से नकई रोड वाया कादीपुर, डुमरी हेलीपैड, शिवपुर लहरतारा फुलवरिया फोरलेन, बाईपास रिंग रोड फेज 2, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर सप्लाई हाउस कनेक्शन, एसटीपी रमन्ना, दीनापुर और भगवानपुर, गंगा घाटों के सुदृढ़ीकरण, विभिन्न पुल एवं सड़कों के निर्माण कार्य आदि विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. वर्तमान में जनपद में विभिन्न 166 प्रमुख निर्माण कार्य हैं.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी स्वयं सतत निरीक्षण करें, अधीनस्थ और ठेकेदारों के ऊपर कार्य नहीं छोड़े. कमिश्नर ने कहा कि निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का भी बराबर ध्यान रखा जाए. कमिश्नर ने बड़े साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा कि परियोजनाएं जिस उद्देश्य से बन रही हैं उसकी उपयोगिता सिद्ध हो. एसटीपी पूरी तरह क्रियाशील हो, किसी भी तरह गंगा और वरुणा में सीवरेज नहीं जाना चाहिए. कमिश्नर ने कहा कि हर घर में पेयजल की सप्लाई तथा हर घर का सीवरेज टैपिंग सुनिश्चित हो.

वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में गतिमान प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि गतिमान निर्माण कार्य हर हाल में दिसंबर 2021 तक पूर्ण कर लें. विशेष रूप से रुद्राक्ष की समीक्षा में उन्होंने कहा कि यदि समय से कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो भुगतान में कटौती होगी और कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी संस्था को कोई फंड रिलीज में विलंब हो तो उनके स्तर से भी पत्राचार कराएं.

बैठक में गंगा घाटों पर पी. ए., वीडियो विजुअल सिस्टम निर्माण, बीएचयू में 100 बेड अस्पताल, विभिन्न आवासीय भवन, डॉक्टर-नर्सों के हॉस्टल, गोदौलिया पर दोपहिया पार्किंग निर्माण, बीएचयू में ऑप्थमरोलॉजी निर्माण, नाक्तेश्वरी भवानी मंदिर के गेट, बाउंड्री वॉल निर्माण, संवर्धन राजकीय पशुधन और कृषि क्षेत्र, चेतगंज फायर स्टेशन, ट्रांस वरुणा सीवरेज, सीड स्टोर जंसा, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सारनाथ, 50 बेड आयुर्वेदिक अस्पताल भद्रासी, आईपीडीएस के विभिन्न कार्य, पंचकोसी परिक्रमा से नकई रोड वाया कादीपुर, डुमरी हेलीपैड, शिवपुर लहरतारा फुलवरिया फोरलेन, बाईपास रिंग रोड फेज 2, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर सप्लाई हाउस कनेक्शन, एसटीपी रमन्ना, दीनापुर और भगवानपुर, गंगा घाटों के सुदृढ़ीकरण, विभिन्न पुल एवं सड़कों के निर्माण कार्य आदि विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. वर्तमान में जनपद में विभिन्न 166 प्रमुख निर्माण कार्य हैं.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी स्वयं सतत निरीक्षण करें, अधीनस्थ और ठेकेदारों के ऊपर कार्य नहीं छोड़े. कमिश्नर ने कहा कि निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का भी बराबर ध्यान रखा जाए. कमिश्नर ने बड़े साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा कि परियोजनाएं जिस उद्देश्य से बन रही हैं उसकी उपयोगिता सिद्ध हो. एसटीपी पूरी तरह क्रियाशील हो, किसी भी तरह गंगा और वरुणा में सीवरेज नहीं जाना चाहिए. कमिश्नर ने कहा कि हर घर में पेयजल की सप्लाई तथा हर घर का सीवरेज टैपिंग सुनिश्चित हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.