ETV Bharat / state

राजू श्रीवास्तव ने की बनारस के अल्हड़पन की तारीफ, अखिलेश पर तंज - राजूू श्रीवास्तव से खास बातचीत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार को प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने इस दौरान ईटीवी भारत के सामने तमाम मुद्दों पर खास अंदाज में राय रखी.

राजू श्रीवास्तव का खास अंदाज
राजू श्रीवास्तव का खास अंदाज
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 7:53 AM IST

वाराणसी: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी कॉमेडी की धाक जमा चुके राजू श्रीवास्तव ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वाराणसी में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे राजू श्रीवास्तव ने बहुत से मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. यूपी सरकार में यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद राजू श्रीवास्तव ने यूपी में बन रही फिल्म सिटी के अगले 2 महीने में भूमि पूजन किए जाने की बात कही. वहीं अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने कोरोना से होने वाले नुकसान के साथ फायदे के बारे में भी बातचीत करते हुए मुलायम सिंह यादव के अंदाज में अखिलेश यादव पर चुटकी भी ली. इतना ही नहीं बनारसी अंदाज में बनारस के लोगों के फक्कड़पन की भी उन्होंने तारीफ की. यूपी में मुख्यमंत्री योगी की तरफ से लंबे वक्त से पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने को लेकर मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली.

राजू श्रीवास्तव का खास अंदाज

बनारसी अंदाज में बनारसियों की ली चुटकी

राजू श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बनारसीपन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा की जब उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से आप बिलॉन्ग करते हो तो मुंबई में जाकर रहना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन मुंबई में रहते हुए कामयाबी पाने के बाद अपने प्रदेश की याद बहुत सताती है. राजू श्रीवास्तव ने साफतौर पर कहा कभी-कभी बनारस आने का मौका मिलता है तो पूरे अल्लहड़पन और यहां की मस्ती में डूब जाता हूं. यहां के लोगों की खासियत है कि हर बात को बड़े ही हल्के अंदाज में लेते हैं. उन्होंने चुटकुले और मुहावरे के जरिए बनारस के लोगों के अल्हड़पन और बेपरवाह तरीके को भी बयां किया.


एक-दो महीने में शुरू होगा फिल्म सिटी का निर्माण कार्य

यूपी सरकार की तरफ से यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष का पदभार भी संभालने वाले राजू श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत में साफ तौर पर अपनी प्लानिंग के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र होने का मतलब काशी में आकर पता चलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का काशी तो बदल चुका है और अब यूपी भी बदल रहा है. नोएडा में बन रही फिल्म सिटी 1200 एकड़ में बनेगी. यह विश्व स्तरीय और उच्च तकनीक से युक्त होगी. नोएडा फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण एक बार में हो सकेगा हर सुविधा यहां पर मौजूद होगी. फिल्म प्रोडक्शन के साथ एकेडमिक सुविधा भी यहां पर मुहैया कराई जाएगी. नोएडा फिल्म सिटी में पोस्ट प्रोडक्शन की भी व्यवस्था होगी. इससे पहले पोस्ट प्रोडक्शन के लिए चेन्नई और अलग-अलग राज्यों में जाना पड़ता था. भोजपुरी सिनेमा के लिए भी पूर्वांचल में भी एक फिल्म सिटी बनाए जाने की तैयारी चल रही है. वहीं उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है और आने वाले एक-दो महीने के अंदर नोएडा में फिल्म सिटी के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हो जाएगा और फिल्म सिटी का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.


मुख्तार को यूपी लाए जाने पर कही यह बात

राजू श्रीवास्तव ने अपने मजाकिया अंदाज में यूपी में पंजाब से वापस लाए जा रहे मुख्तार अंसारी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं मुख्तार अंसारी पर योगी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूं कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में आए और अंतिम समय तक वहीं रहे. राजू ने कहा मैं तो यह कहूंगा कि उन्हें बांदा नहीं बल्कि काशी लाकर सीधे मोक्ष देना चाहिए.

कोरोना ने कुछ छीना तो कुछ दिया भी

देश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों पर भी राजू श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कोरोना पर कुछ खोया तो कुछ पाया भी है. उन्होंने मुलायम और अखिलेश के रिश्ते पर अपने मजाकिया अंदाज में बोलते हुए कहा कि जब कोरोना आया तो मुलायम सिंह यादव ने अपने अंदाज में परिवार के साथ रहने की बात करते हुए अखिलेश को अच्छा बेटा मान लिया. वहीं राजू श्रीवास्तव ने एक महिला को गलती से एक ही दिन में दो कोविड-19 वैक्सीन लग जाने की घटना पर भी मजाकिया अंदाज में अपनी बातें रख दीं.

इसे भी पढ़ेंः सुबह-ए-बनारस की अनोखी पहल, कोरोना के प्रति ऐसे किया जागरूक

वाराणसी: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी कॉमेडी की धाक जमा चुके राजू श्रीवास्तव ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वाराणसी में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे राजू श्रीवास्तव ने बहुत से मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. यूपी सरकार में यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद राजू श्रीवास्तव ने यूपी में बन रही फिल्म सिटी के अगले 2 महीने में भूमि पूजन किए जाने की बात कही. वहीं अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने कोरोना से होने वाले नुकसान के साथ फायदे के बारे में भी बातचीत करते हुए मुलायम सिंह यादव के अंदाज में अखिलेश यादव पर चुटकी भी ली. इतना ही नहीं बनारसी अंदाज में बनारस के लोगों के फक्कड़पन की भी उन्होंने तारीफ की. यूपी में मुख्यमंत्री योगी की तरफ से लंबे वक्त से पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने को लेकर मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली.

राजू श्रीवास्तव का खास अंदाज

बनारसी अंदाज में बनारसियों की ली चुटकी

राजू श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बनारसीपन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा की जब उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से आप बिलॉन्ग करते हो तो मुंबई में जाकर रहना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन मुंबई में रहते हुए कामयाबी पाने के बाद अपने प्रदेश की याद बहुत सताती है. राजू श्रीवास्तव ने साफतौर पर कहा कभी-कभी बनारस आने का मौका मिलता है तो पूरे अल्लहड़पन और यहां की मस्ती में डूब जाता हूं. यहां के लोगों की खासियत है कि हर बात को बड़े ही हल्के अंदाज में लेते हैं. उन्होंने चुटकुले और मुहावरे के जरिए बनारस के लोगों के अल्हड़पन और बेपरवाह तरीके को भी बयां किया.


एक-दो महीने में शुरू होगा फिल्म सिटी का निर्माण कार्य

यूपी सरकार की तरफ से यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष का पदभार भी संभालने वाले राजू श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत में साफ तौर पर अपनी प्लानिंग के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र होने का मतलब काशी में आकर पता चलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का काशी तो बदल चुका है और अब यूपी भी बदल रहा है. नोएडा में बन रही फिल्म सिटी 1200 एकड़ में बनेगी. यह विश्व स्तरीय और उच्च तकनीक से युक्त होगी. नोएडा फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण एक बार में हो सकेगा हर सुविधा यहां पर मौजूद होगी. फिल्म प्रोडक्शन के साथ एकेडमिक सुविधा भी यहां पर मुहैया कराई जाएगी. नोएडा फिल्म सिटी में पोस्ट प्रोडक्शन की भी व्यवस्था होगी. इससे पहले पोस्ट प्रोडक्शन के लिए चेन्नई और अलग-अलग राज्यों में जाना पड़ता था. भोजपुरी सिनेमा के लिए भी पूर्वांचल में भी एक फिल्म सिटी बनाए जाने की तैयारी चल रही है. वहीं उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है और आने वाले एक-दो महीने के अंदर नोएडा में फिल्म सिटी के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हो जाएगा और फिल्म सिटी का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.


मुख्तार को यूपी लाए जाने पर कही यह बात

राजू श्रीवास्तव ने अपने मजाकिया अंदाज में यूपी में पंजाब से वापस लाए जा रहे मुख्तार अंसारी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं मुख्तार अंसारी पर योगी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूं कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में आए और अंतिम समय तक वहीं रहे. राजू ने कहा मैं तो यह कहूंगा कि उन्हें बांदा नहीं बल्कि काशी लाकर सीधे मोक्ष देना चाहिए.

कोरोना ने कुछ छीना तो कुछ दिया भी

देश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों पर भी राजू श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कोरोना पर कुछ खोया तो कुछ पाया भी है. उन्होंने मुलायम और अखिलेश के रिश्ते पर अपने मजाकिया अंदाज में बोलते हुए कहा कि जब कोरोना आया तो मुलायम सिंह यादव ने अपने अंदाज में परिवार के साथ रहने की बात करते हुए अखिलेश को अच्छा बेटा मान लिया. वहीं राजू श्रीवास्तव ने एक महिला को गलती से एक ही दिन में दो कोविड-19 वैक्सीन लग जाने की घटना पर भी मजाकिया अंदाज में अपनी बातें रख दीं.

इसे भी पढ़ेंः सुबह-ए-बनारस की अनोखी पहल, कोरोना के प्रति ऐसे किया जागरूक

Last Updated : Apr 6, 2021, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.