वाराणसी : कोविड -19 के डेल्टा वेरिएंट को मात देने के लिए योगी सरकार ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस को ज़िम्मेदारी सौंपी है. पूर्वांचल में कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने काफी लोगों को प्रभावित किया था.
दूसरी वेव में ये वेरिएंट कैसे पहुंचा और संभावित खतरे के मद्देनज़र डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान के लिए बीएचयू के आईएमएस में अध्ययन शुरू हो गया है. राहत देने की बात ये है कि अभी तक डेल्टा प्लस के लक्षण पूरी जांच में नहीं मिला है.
कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पाये जाने के बाद योगी सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने लखनऊ और वाराणसी में इस वेरिएंट के अलग-अलग पहलुओं की जांच शुरू करा दी है.
इसके साथ ही डेल्टा प्लस वेरिएंट की जानकारी के लिए बीएचयू के आईएमएस में करीब 50 लोगों की टीम शोध में जुटी है. एमआरयू लैब की नोडल आफिसर प्रो. रोयना सिंह ने बताया कि अभी वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर के सैंपल की जांच की जा रही है.
आरटी पीसीआर जांच के लिए आए हुए सैंपल जिसकी सिटी वैल्यू 25 से कम है, म्यूकर माइकोसिस ( ब्लैक फंगस), ब्रेक थ्रू (वैक्सीन लगवाने के बाद जो कोरोना पॉज़िटिव हुए है) सैंपल की cDNA जीनोम की सीक्वेंसिंग कर स्ट्रक्चर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : अन्नपूर्णा मठ के महंत रामेश्वर पुरी का निधन, पीएम और सीएम ने जताया दुख
उसे वुहान स्ट्रेन से कम्पेयर कराया जाता है. अभी तक करीब 250 जीनोम सिक्वेंसिंग की जा चुकी है. राहत भरी ख़बर ये है की अभी तक एक भी डेल्टा प्लस वैरियंट नहीं पाया गया आया है.
प्रो. रोयना सिंह और शोध में जुटी वैज्ञानिकों की टीम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू को एक अहम ज़िम्मेदारी दी है.
इसे वैज्ञानिकों की टीम पूरी करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर काफी अलर्ट है. इसीलिए डेल्टा प्लस वेरिएंट की आहट का पता पहले से करके सरकार इससे निपटने की तैयारी कर लेना चाहती है.
प्रो. रोयना सिंह और टीम के वैज्ञानिक डॉ. चेतन साहनी ने बताया कि सरकार की इस पहल से समय रहते डेल्टा प्लस वेरिएंट से प्रभावित लोगों की तुरंत पहचान हो सकेगी.
उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. यह घातक वेरिएंट पांव पसारे, इसके पहले इसे फैलने से रोकने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग की संख्या बढ़ाकर दो हज़ार तक करनी है. गोरखपुर, प्रयागराज़ समेत पूरे पूर्वांचल की सैंपलिंग का काम भी जल्दी शुरू होगा.