वाराणसी: जिले में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी शानिवार की शाम तक वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे तमाम मुद्दों पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों संग बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री शनिवार शाम राजधानी लखनऊ से सीधे वाराणसी पहुचेंगे. यहां सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद अफसरों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. सीएम जिले में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए चल रहे कार्यों की भी समीक्षा करेंगे.
कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम शनिवार शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. वहीं रात्रि विश्राम के बाद सीएम सोमवार सुबह यहां से गोरखपुर जिले के लिए रवाना हो सकते हैं.