ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम के उद्धघाटन संग काशी में 1 महीने चलेगा महोत्सव, घर-घर जलेंगे दीप: सीएम योगी - पीएम मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण से पहले तैयारियों का जायजा लेने और निर्देशित करने सीएम योगी वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ उत्सव जैसे माहौल पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस दिन लोग अपने घरों में विशेष साफ सफाई के साथ दीप अवश्य जलाएं.

सीएम योगी ने दिए निर्देश.
सीएम योगी ने दिए निर्देश.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:08 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण से पहले आगामी 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम की तैयारियों का अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए जायजा लिया. उन्होंने निर्देशित किया कि 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पंण के पश्चात 14, 15 और 16 दिसंबर को काशी के प्रत्येक घरों में बाबा का विशेष प्रसाद एवं धाम के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक अभियान चलाकर हर हालत में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शास्त्रोक्त पद्धति से पूजन अर्चन के दौरान पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पब्लिक फंक्शन स्थल पर चलता रहे और इससे पूर्व आदि कार्यक्रम भी होते रहे.

घर-घर जलाए जाएंगे दीप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पूर्व पूरे वाराणसी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ उत्सव जैसे माहौल पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस दिन लोग अपने घरों में विशेष साफ सफाई के साथ दीप अवश्य जलाएं. इसके लिए काशी के परिवारों के साथ संवाद स्थापित किया जाए. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि 1669 के बाद अहिल्याबाई होल्कर द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के पश्चात लगभग 352 वर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार कराया है.

इसे भी पढ़ें- भैरव अष्टमी: काशी में काल भैरव मंदिर के बाहर काटा गया 701 किलो का केक

तैयार होगा काशी का डिजिटल मैप

सीएम ने कहा कि इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं. जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए. 12, 13 और 14 दिसंबर को गंगा घाटों के साथ-साथ शहर की प्रमुख इमारतों की विशेष रूप से सजावट एवं लाइटिंग कराई जाए. सरकारी भवनों में शहर की सड़कों की भांति परमानेंट लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कमिश्नर दीपक अग्रवाल से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में डिजिटल डोनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही पूरे काशी का डिजिटल मैप बनाने का भी निर्देश दिया. साथ ही सीएम ने हर वार्ड में कीर्तन मंडली भी लगाने का निर्देश दिया.

सुबह-सुबह मोहल्ले-मोहल्ले निकलेगी कीर्तन मंडली

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले कीर्तन मंडली सुबह-सुबह निकलकर प्रातः मोहल्लों में कीर्तन भजन करें. इन कीर्तन मंडलियों को संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान फाइन आर्ट के छात्र-छात्राएं शहर के प्रमुख चौराहों पर पेंटिंग करेंगे. काशी के विकास से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किए जाने का उन्होंने निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के दौरान पूरे एक माह तक काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता रहे.

इसे भी पढ़ें- देखिए विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य मंदिर चौक की झलक, 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन की तैयारी

घर-घर पहुंचाई जाएगी विश्वनाथ धाम के इतिहास की कहानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के पुनरुद्धार की जानकारी काशी के जन-जन तक पहुंचाने हेतु 200 महिला एवं 200 पुरुषों की टीम तैयार करने पर विशेष जोर दिया, जो काशी विश्वनाथ धाम के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी लोगों को बताएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के साथ-साथ वाहन पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था भी सुदृढ़ सुनिश्चित कराई जाए, जिससे काशीवासियों को यातायात की किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

सड़कों की विशेष मरम्मत के नाम पर बंद हो नौटंकी

सीएम ने कहा कि नगर निगम, विकास प्राधिकरण और आवास-विकास परिषद अपनी-अपनी सड़कों को तत्काल दुरुस्त कराएं. वेंडिंग जोन में ही रेहड़ी-पटरी व्यवस्था स्थापित हो, जिससे सड़क पर साफ-सफाई के साथ ही यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके. कूड़े का उठान डोर टू डोर निस्तारण कराया जाए तथा सामुदायिक शौचालय/मूत्रालय की कम से कम दिन में तीन बार सफाई हो. थानों में पड़े वाहनों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निस्तारण का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- पीएम आगमन को लेकर सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे निरीक्षण

डीएम ने दी जानकारी

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर निगम में जुड़े 84 गांव में मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से संबंधित कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित किया जा चुका है. सड़कों को 30 नवम्बर तक गड्ढा मुक्त किए जाने की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा विशेष मरम्मत के बाबत जानकारी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि गड्ढा मुक्त एवं विशेष मरम्मत के नाम पर नौटंकी बंद करें और 30 नवंबर तक सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जिन कार्यों का पूर्व में शिलान्यास हो चुका है और उन पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ, उन कार्यों को तत्काल शुरू करें. उन्होंने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया कि बकाया के नाम पर कोई भी बिजली कनेक्शन नहीं कटना चाहिए. अधिक धनराशि के बिलों का यथासंभव संशोधन और किस्तों में भुगतान प्राप्त किया जाए. पूरे कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित रूपरेखा का दीपक अग्रवाल ने डिजिटल प्रेजेंटेशन किया.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण से पहले आगामी 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम की तैयारियों का अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए जायजा लिया. उन्होंने निर्देशित किया कि 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पंण के पश्चात 14, 15 और 16 दिसंबर को काशी के प्रत्येक घरों में बाबा का विशेष प्रसाद एवं धाम के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक अभियान चलाकर हर हालत में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शास्त्रोक्त पद्धति से पूजन अर्चन के दौरान पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पब्लिक फंक्शन स्थल पर चलता रहे और इससे पूर्व आदि कार्यक्रम भी होते रहे.

घर-घर जलाए जाएंगे दीप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पूर्व पूरे वाराणसी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ उत्सव जैसे माहौल पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस दिन लोग अपने घरों में विशेष साफ सफाई के साथ दीप अवश्य जलाएं. इसके लिए काशी के परिवारों के साथ संवाद स्थापित किया जाए. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि 1669 के बाद अहिल्याबाई होल्कर द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के पश्चात लगभग 352 वर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार कराया है.

इसे भी पढ़ें- भैरव अष्टमी: काशी में काल भैरव मंदिर के बाहर काटा गया 701 किलो का केक

तैयार होगा काशी का डिजिटल मैप

सीएम ने कहा कि इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं. जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए. 12, 13 और 14 दिसंबर को गंगा घाटों के साथ-साथ शहर की प्रमुख इमारतों की विशेष रूप से सजावट एवं लाइटिंग कराई जाए. सरकारी भवनों में शहर की सड़कों की भांति परमानेंट लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कमिश्नर दीपक अग्रवाल से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में डिजिटल डोनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही पूरे काशी का डिजिटल मैप बनाने का भी निर्देश दिया. साथ ही सीएम ने हर वार्ड में कीर्तन मंडली भी लगाने का निर्देश दिया.

सुबह-सुबह मोहल्ले-मोहल्ले निकलेगी कीर्तन मंडली

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले कीर्तन मंडली सुबह-सुबह निकलकर प्रातः मोहल्लों में कीर्तन भजन करें. इन कीर्तन मंडलियों को संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान फाइन आर्ट के छात्र-छात्राएं शहर के प्रमुख चौराहों पर पेंटिंग करेंगे. काशी के विकास से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किए जाने का उन्होंने निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के दौरान पूरे एक माह तक काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता रहे.

इसे भी पढ़ें- देखिए विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य मंदिर चौक की झलक, 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन की तैयारी

घर-घर पहुंचाई जाएगी विश्वनाथ धाम के इतिहास की कहानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के पुनरुद्धार की जानकारी काशी के जन-जन तक पहुंचाने हेतु 200 महिला एवं 200 पुरुषों की टीम तैयार करने पर विशेष जोर दिया, जो काशी विश्वनाथ धाम के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी लोगों को बताएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के साथ-साथ वाहन पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था भी सुदृढ़ सुनिश्चित कराई जाए, जिससे काशीवासियों को यातायात की किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

सड़कों की विशेष मरम्मत के नाम पर बंद हो नौटंकी

सीएम ने कहा कि नगर निगम, विकास प्राधिकरण और आवास-विकास परिषद अपनी-अपनी सड़कों को तत्काल दुरुस्त कराएं. वेंडिंग जोन में ही रेहड़ी-पटरी व्यवस्था स्थापित हो, जिससे सड़क पर साफ-सफाई के साथ ही यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके. कूड़े का उठान डोर टू डोर निस्तारण कराया जाए तथा सामुदायिक शौचालय/मूत्रालय की कम से कम दिन में तीन बार सफाई हो. थानों में पड़े वाहनों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निस्तारण का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- पीएम आगमन को लेकर सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे निरीक्षण

डीएम ने दी जानकारी

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर निगम में जुड़े 84 गांव में मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से संबंधित कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित किया जा चुका है. सड़कों को 30 नवम्बर तक गड्ढा मुक्त किए जाने की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा विशेष मरम्मत के बाबत जानकारी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि गड्ढा मुक्त एवं विशेष मरम्मत के नाम पर नौटंकी बंद करें और 30 नवंबर तक सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जिन कार्यों का पूर्व में शिलान्यास हो चुका है और उन पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ, उन कार्यों को तत्काल शुरू करें. उन्होंने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया कि बकाया के नाम पर कोई भी बिजली कनेक्शन नहीं कटना चाहिए. अधिक धनराशि के बिलों का यथासंभव संशोधन और किस्तों में भुगतान प्राप्त किया जाए. पूरे कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित रूपरेखा का दीपक अग्रवाल ने डिजिटल प्रेजेंटेशन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.