ETV Bharat / state

मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने पूर्ण किया है, इसी महान कार्य के लिए मां गंगा ने पीएम मोदी को बुलाया था काशी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस आगमन और विश्वनाथ धाम का लोकार्पण को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने सीएम वाराणसी पहुंचे हैं.

मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी
मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:59 AM IST

वाराणसी: वाराणसी में विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनारस पहुंचना है. इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बनारस पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पहले मां गंगा की कामना को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूरा करने का काम कि‍या है.

सीएम योगी ने कहा कि‍ मां गंगा ने हजारों वर्ष पहले याचना की थी कि‍ मैं मणि‍कर्णि‍का में ही उलझकर न रहूं, मैं शि‍व का सानि‍ध्‍य प्राप्‍त करूं. उस वक्‍त बाबा भैरव नाथ ने उन्‍हें बोला था कि‍ इस सानि‍ध्‍य के कारण बाबा वि‍श्‍वनाथ की साधना में वि‍घ्‍न न पैदा हो. बाबा कालभैरव इसका आश्‍वासन चाहते थे. आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रयासों से मां गंगा को बाबा का सानि‍ध्‍य प्राप्‍त हो गया है.

मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि‍ 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी में कहा था कि‍ मुझे गंगा मइया ने बुलाया है, तो शायद मां गंगा ये महान कार्य उनके माध्‍यम से कराना चाहती थीं. सीएम योगी ने कहा कि‍ 1000 वर्ष के बाद काशी में बाबा वि‍श्‍वनाथ का ये पावन मंदि‍र एक नये धाम के रूप में देश और दुनि‍या के सामने आ रहा है. देश के प्रधानमंत्री के कर कमलों से उन्‍ही की परि‍कल्‍पना के अनुरूप, उन्‍हीं के मार्गदशन में तथा उन्‍ही की प्रेरणा से काशी वि‍श्‍वनाथ धाम पूर्ण होकर कल लोकार्पि‍त होगा. बाबा वि‍श्‍वनाथ के आशीर्वाद और कृपा से एक तय समय सीमा के अंर्तगत काशी को वैश्‍वि‍क पहचान देने के लि‍ये तैयार हो चुका है.

मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी
मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी

बता दें कि 13 दिसंबर यानि आज का दिन देश के इतिहास के लिए एक बड़ा दिन है. इसकी बड़ी वजह यह है कि वाराणसी में 251 सालों के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य विश्वनाथ धाम में परिवर्तित किए जाने के संकल्प की पूर्णाहुति होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो संकल्प लिया था वह आज पूर्ण हो जाएगा. आज सुबह 10:30 पीएम मोदी बनारस पहुंचेंगे और काल भैरव दर्शन पूजन करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर में होंगे.

यह भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: दिव्य काशी में शिव दीपावली भी, जगमगाए घाट और गलियां...

यहां पर 15 मिनट की विशेष पूजा और फिर संतो के साथ पद्म पुरस्कार पाने वाले काशी के विशिष्ट जनों और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ लगभग ढाई हजार लोगों की भीड़ को विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बनाए गए मंदिर चौक में ही संबोधित करेंगे. पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है. माला फूल के साथ बैठने का प्रबंध पूर्ण हो चुका है या यूं कहें तैयारी पूरी है बस पीएम मोदी के आने का इंतजार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: वाराणसी में विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनारस पहुंचना है. इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बनारस पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पहले मां गंगा की कामना को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूरा करने का काम कि‍या है.

सीएम योगी ने कहा कि‍ मां गंगा ने हजारों वर्ष पहले याचना की थी कि‍ मैं मणि‍कर्णि‍का में ही उलझकर न रहूं, मैं शि‍व का सानि‍ध्‍य प्राप्‍त करूं. उस वक्‍त बाबा भैरव नाथ ने उन्‍हें बोला था कि‍ इस सानि‍ध्‍य के कारण बाबा वि‍श्‍वनाथ की साधना में वि‍घ्‍न न पैदा हो. बाबा कालभैरव इसका आश्‍वासन चाहते थे. आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रयासों से मां गंगा को बाबा का सानि‍ध्‍य प्राप्‍त हो गया है.

मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि‍ 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी में कहा था कि‍ मुझे गंगा मइया ने बुलाया है, तो शायद मां गंगा ये महान कार्य उनके माध्‍यम से कराना चाहती थीं. सीएम योगी ने कहा कि‍ 1000 वर्ष के बाद काशी में बाबा वि‍श्‍वनाथ का ये पावन मंदि‍र एक नये धाम के रूप में देश और दुनि‍या के सामने आ रहा है. देश के प्रधानमंत्री के कर कमलों से उन्‍ही की परि‍कल्‍पना के अनुरूप, उन्‍हीं के मार्गदशन में तथा उन्‍ही की प्रेरणा से काशी वि‍श्‍वनाथ धाम पूर्ण होकर कल लोकार्पि‍त होगा. बाबा वि‍श्‍वनाथ के आशीर्वाद और कृपा से एक तय समय सीमा के अंर्तगत काशी को वैश्‍वि‍क पहचान देने के लि‍ये तैयार हो चुका है.

मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी
मां गंगा की कामना को पीएम मोदी ने किया पूर्ण: सीएम योगी

बता दें कि 13 दिसंबर यानि आज का दिन देश के इतिहास के लिए एक बड़ा दिन है. इसकी बड़ी वजह यह है कि वाराणसी में 251 सालों के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य विश्वनाथ धाम में परिवर्तित किए जाने के संकल्प की पूर्णाहुति होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो संकल्प लिया था वह आज पूर्ण हो जाएगा. आज सुबह 10:30 पीएम मोदी बनारस पहुंचेंगे और काल भैरव दर्शन पूजन करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर में होंगे.

यह भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: दिव्य काशी में शिव दीपावली भी, जगमगाए घाट और गलियां...

यहां पर 15 मिनट की विशेष पूजा और फिर संतो के साथ पद्म पुरस्कार पाने वाले काशी के विशिष्ट जनों और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ लगभग ढाई हजार लोगों की भीड़ को विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बनाए गए मंदिर चौक में ही संबोधित करेंगे. पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है. माला फूल के साथ बैठने का प्रबंध पूर्ण हो चुका है या यूं कहें तैयारी पूरी है बस पीएम मोदी के आने का इंतजार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.