ETV Bharat / state

सीएम योगी के सामने जुटी भीड़ ने तोड़ा कोविड प्रोटोकाल, फिर कोरोना से बचाव के लिए CM करते रहे मंथन !

सीएम योगी ने गुरुवार को किया वाराणसी का एकदिवसीय दौरा. वाराणसी दौरे के समय सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन. टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में उड़ी कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां. सीएम योगी ने वितरण कार्यक्रम के बाद अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण पर की समीक्षा बैठक.

सीएम योगी के सामने जुटी भीड़ ने तोड़ा कोविड प्रोटोकाल
सीएम योगी के सामने जुटी भीड़ ने तोड़ा कोविड प्रोटोकाल
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 10:53 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी का दौरा किया. वाराणसी पहुंचकर सीएम योगी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने कोविड-19 नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के टेबलेट वितरण कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

सीएम के टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर हॉल में सैकड़ों की संख्या में बिना सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए छात्र-छात्राओं को बैठाया गया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बच्चों को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण करने के बाद कन्वेंशन सेंटर के सभागार में जिले के मुख्य चिकित्सालयों के चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सीएम ने बैठक की.

बैठक में सीएम योगी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप पर शीघ्र काबू पाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि निगरानी टीमों को पूरी क्षमता से सक्रिय कर दिया जाए. उन्होंने अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बेड बढ़ाने पर भी जोर दिया. इसके अलावा सीएम ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने बैठक के दौरान जागरुकता अभियान चलाने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं दुकानदारों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले ग्राहकों को सामान न देने की अपील की. सीएम योगी ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रायोजन तथा बाजारों, रेस्टोरेंट्स आदि जगहों पर भीड़भाड़ करने से बचें. इस दौरान उन्होंने 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने पर जोर दिया.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Kheri case: एसआईटी ने दाखिल किया जवाबी हलफनामा, आशीष मिश्रा की ओर से मांगा गया समय....

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी का दौरा किया. वाराणसी पहुंचकर सीएम योगी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने कोविड-19 नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के टेबलेट वितरण कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

सीएम के टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर हॉल में सैकड़ों की संख्या में बिना सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए छात्र-छात्राओं को बैठाया गया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बच्चों को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण करने के बाद कन्वेंशन सेंटर के सभागार में जिले के मुख्य चिकित्सालयों के चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सीएम ने बैठक की.

बैठक में सीएम योगी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप पर शीघ्र काबू पाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि निगरानी टीमों को पूरी क्षमता से सक्रिय कर दिया जाए. उन्होंने अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बेड बढ़ाने पर भी जोर दिया. इसके अलावा सीएम ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने बैठक के दौरान जागरुकता अभियान चलाने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं दुकानदारों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले ग्राहकों को सामान न देने की अपील की. सीएम योगी ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रायोजन तथा बाजारों, रेस्टोरेंट्स आदि जगहों पर भीड़भाड़ करने से बचें. इस दौरान उन्होंने 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने पर जोर दिया.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Kheri case: एसआईटी ने दाखिल किया जवाबी हलफनामा, आशीष मिश्रा की ओर से मांगा गया समय....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.