वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की समीक्षा करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजघाट से अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी भी मौजूद थे. राजघाट से ललिता घाट पर विश्वनाथ कॉरिडोर गए. उसके बाद ललिता घाट से फिर रविदास घाट पहुंचे जहां पर रविदास पार्क होते हुए सड़क मार्ग से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
जनसभा को करेंगे संबोधित
30 नवंबर को देव दीपावली पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. देव दीपावली के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले मिर्जामुराद स्थित खजुरी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब 5000 लोग शामिल होंगे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे.
पहली बार देव-दीपावली के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
देव-दीपावली के अवसर पर बनारस के अस्सी घाट को दीपों से सजाया जाता है. जिसको देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग आते हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली देखने के लिए काशी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जल मार्ग से अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर घाटों के अद्भुत दृश्य का दीदार करेंगे.