ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, थानेदार अपने थाना क्षेत्र में ही करें निवास, सड़कों से हर हाल में हटाएं अवैध वाहन स्टैंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की सड़कों से हर हाल में अवैध वाहन स्टैंड को हटाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही सीएम योगी ने नगर आयुक्त शहर की नियमित सफाई के लिए ठोस कदम उठाने के लिए कहा है. सीएम योगी ने अपना घर आश्रम की सराहना भी की.

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:14 PM IST

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर काफी सख्त दिखाई दिए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि किसी भी हाल में कोई अवैध रूप से संचालित वाहन स्टैंड नहीं चलना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सभी थानेदारों को अपने थाना क्षेत्र में ही रात्रि निवास करने के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया.

अपना घर आश्रम का सीएम ने किया उद्घाटन.
अपना घर आश्रम का सीएम ने किया उद्घाटन.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर: गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस सभागार में जनपद में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने रिंग रोड के किनारे शहर का विस्तार व बस स्थापित किए जाने पर विशेष जोर दिया. रिंग रोड के किनारे ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाए, वेयरहाउस को स्थानांतरित कराया जाये. शहर के मध्य स्थापित ट्रांसपोर्ट को रिंग रोड के किनारे स्थापित कराए जाये. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संचारी रोग से निपटने हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश देते हुए उन्होंने इसमें कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया. डेंगू, चिकनगुनिया आदि संक्रामक रोगों के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव सहित अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. ओपीडी में डॉक्टरो की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-08-2023/up-var-5-cm-7200982_17082023205638_1708f_1692285998_103.jpg
सीएम ने "प्रभु सेवा केंद्र" का किया लोकार्पण

सर्विलांस टीम एक्टिवेट रखे जाएः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रायरिटी स्वच्छता है. स्ट्रीट वेंडरों को जोनों में सुरक्षित पुनर्वास किया जाए. इसमे लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय किया जाए. विकास प्राधिकरण के अधिकारी को जनसामान्य की समस्याओं का सुगम निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठे और जन सामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें. कार्यों को मेरिट के आधार पर निस्तारित कराए.

इसे भी पढ़े-अजय राय बने यूपी कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

शहर की स्वच्छता पर दिया विशेष जोर: सीएम योगी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर की नियमित सफाई हो साथ ही रोजाना कूड़े का उठान हो. शहर में कहीं भी कूड़े की ढेर दिखाई न देने पाये. उन्होंने शहर के टॉयलेट एवं यूरिनल की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. जी-20 का कार्यक्रम आगामी दिनों में होना है, इसलिए उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी संभावित तैयारी पूर्ण किए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बाढ़ की स्थिति में क्षेत्र के प्रभावित लोगों को फौरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इसमें कतई विलंब नहीं होना चाहिए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस की भी पेट्रोलिंग कराई जाए.

ghmm
आश्रम में बुजुर्गों से मिलते सीएम.

जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा: सीएम योगी ने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नियमित समीक्षा कर राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया. राजस्व वादों को भी प्राथमिकता पर निस्तारण किए जाने पर विशेष जोर दिया. तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के फील्ड के अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें. थानेदार भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में ही निवास करें. जनपद में वाहनों के अवैध स्टैंड कहीं भी नहीं रहने चाहिए.

मुख्यमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षित कर उन्हें सुगम यातायात व्यवस्था में उपयोग किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि यह छोटी-छोटी घटनाएं, बड़ी घटनाएं बन जाती हैं. पुलिस की क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए. वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए, इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाया जाये. शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिए. अवैध खनन एवं वसूली पर रोक लगाए जाने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया. जनपद की सीमाओं पर क्यों पर पैनी नजर रखी जाए. स्मार्ट सिटी के इटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के सिग्नल की संख्या और बढ़ाई जाने का निर्देश दिया. सीएम ने सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम जाकर यहां पर रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा आश्रम की व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने हर आश्रम में निर्मला बिरला, कोलकाता द्वारा निर्माणाधीन भवन "प्रभु सेवा केंद्र" का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने जिला राइफल क्लब की ओर से 2,22,800/- आश्रम के प्रबंधक को उपलब्ध कराए.

सीएम योगी ने अपना घर आश्रम की सराहना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना घर आश्रम की सराहना करते हुए कहा कि नर के रूप में यह नारायण की सेवा है. निश्चित रूप से चिकित्सक दम्पति का यह प्रयास सराहनीय हैं. इससे समाज के असहाय लोगों लोगो को सहायता मिल रही हैं. इस तरह के आश्रम अन्य स्थानों पर भी होने चाहिये. इस कार्य मे समाज के लोगो को बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर आश्रम में निराश्रितो को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे उपचार, भोजन, कपड़े, निवास और अन्य आवश्यकताएं बिना किसी शुल्क के और समाज के सहयोग से प्रदान की जाती हैं.

सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन: सीएम योगी कोतवाल कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सावन महीने में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए. दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए.

बताते चलें कि इस अपना घर आश्रम की स्थापना 14 अक्टूबर 2018 को वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. के. निरंजन और उनकी पत्नी डेंटल सर्जन डॉ. कात्यायनी ने अपनी टीम के साथ गंगा नदी के तट पर असहाय, निराश्रित बीमार व्यक्तियों की सेवा के लिए की हैं. इस आश्रम के लिए डॉ. दंपत्ति द्वारा सौ बिस्तरों वाली आवासीय क्षमता का भवन भी उपलब्ध कराया गया हैं.यह आश्रम महिला और पुरुष दोनों के लिए है, जिसकी क्षमता 50-50 है. यहां पर निराश्रितो को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे उपचार, भोजन, कपड़े, निवास और अन्य आवश्यकताएं बिना किसी शुल्क के और समाज के सहयोग से प्रदान की जाती हैं. बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, इसकी क्षमता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 300 कर दिया गया है.

यह भी पढ़े-गुजरात मॉडल की तर्ज पर विकसित होगा बनारस, एक्सपर्ट टीम ने शुरू किया काम

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर काफी सख्त दिखाई दिए. उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि किसी भी हाल में कोई अवैध रूप से संचालित वाहन स्टैंड नहीं चलना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सभी थानेदारों को अपने थाना क्षेत्र में ही रात्रि निवास करने के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया.

अपना घर आश्रम का सीएम ने किया उद्घाटन.
अपना घर आश्रम का सीएम ने किया उद्घाटन.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर: गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस सभागार में जनपद में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने रिंग रोड के किनारे शहर का विस्तार व बस स्थापित किए जाने पर विशेष जोर दिया. रिंग रोड के किनारे ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाए, वेयरहाउस को स्थानांतरित कराया जाये. शहर के मध्य स्थापित ट्रांसपोर्ट को रिंग रोड के किनारे स्थापित कराए जाये. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संचारी रोग से निपटने हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश देते हुए उन्होंने इसमें कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया. डेंगू, चिकनगुनिया आदि संक्रामक रोगों के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव सहित अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. ओपीडी में डॉक्टरो की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-08-2023/up-var-5-cm-7200982_17082023205638_1708f_1692285998_103.jpg
सीएम ने "प्रभु सेवा केंद्र" का किया लोकार्पण

सर्विलांस टीम एक्टिवेट रखे जाएः मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रायरिटी स्वच्छता है. स्ट्रीट वेंडरों को जोनों में सुरक्षित पुनर्वास किया जाए. इसमे लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय किया जाए. विकास प्राधिकरण के अधिकारी को जनसामान्य की समस्याओं का सुगम निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर जोर देते हुए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठे और जन सामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें. कार्यों को मेरिट के आधार पर निस्तारित कराए.

इसे भी पढ़े-अजय राय बने यूपी कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

शहर की स्वच्छता पर दिया विशेष जोर: सीएम योगी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर की नियमित सफाई हो साथ ही रोजाना कूड़े का उठान हो. शहर में कहीं भी कूड़े की ढेर दिखाई न देने पाये. उन्होंने शहर के टॉयलेट एवं यूरिनल की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. जी-20 का कार्यक्रम आगामी दिनों में होना है, इसलिए उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी संभावित तैयारी पूर्ण किए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बाढ़ की स्थिति में क्षेत्र के प्रभावित लोगों को फौरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इसमें कतई विलंब नहीं होना चाहिए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस की भी पेट्रोलिंग कराई जाए.

ghmm
आश्रम में बुजुर्गों से मिलते सीएम.

जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा: सीएम योगी ने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नियमित समीक्षा कर राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया. राजस्व वादों को भी प्राथमिकता पर निस्तारण किए जाने पर विशेष जोर दिया. तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के फील्ड के अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें. थानेदार भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में ही निवास करें. जनपद में वाहनों के अवैध स्टैंड कहीं भी नहीं रहने चाहिए.

मुख्यमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षित कर उन्हें सुगम यातायात व्यवस्था में उपयोग किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि यह छोटी-छोटी घटनाएं, बड़ी घटनाएं बन जाती हैं. पुलिस की क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए. वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए, इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाया जाये. शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिए. अवैध खनन एवं वसूली पर रोक लगाए जाने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया. जनपद की सीमाओं पर क्यों पर पैनी नजर रखी जाए. स्मार्ट सिटी के इटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के सिग्नल की संख्या और बढ़ाई जाने का निर्देश दिया. सीएम ने सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम जाकर यहां पर रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा आश्रम की व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने हर आश्रम में निर्मला बिरला, कोलकाता द्वारा निर्माणाधीन भवन "प्रभु सेवा केंद्र" का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने जिला राइफल क्लब की ओर से 2,22,800/- आश्रम के प्रबंधक को उपलब्ध कराए.

सीएम योगी ने अपना घर आश्रम की सराहना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना घर आश्रम की सराहना करते हुए कहा कि नर के रूप में यह नारायण की सेवा है. निश्चित रूप से चिकित्सक दम्पति का यह प्रयास सराहनीय हैं. इससे समाज के असहाय लोगों लोगो को सहायता मिल रही हैं. इस तरह के आश्रम अन्य स्थानों पर भी होने चाहिये. इस कार्य मे समाज के लोगो को बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर आश्रम में निराश्रितो को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे उपचार, भोजन, कपड़े, निवास और अन्य आवश्यकताएं बिना किसी शुल्क के और समाज के सहयोग से प्रदान की जाती हैं.

सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन: सीएम योगी कोतवाल कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सावन महीने में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए. दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए.

बताते चलें कि इस अपना घर आश्रम की स्थापना 14 अक्टूबर 2018 को वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. के. निरंजन और उनकी पत्नी डेंटल सर्जन डॉ. कात्यायनी ने अपनी टीम के साथ गंगा नदी के तट पर असहाय, निराश्रित बीमार व्यक्तियों की सेवा के लिए की हैं. इस आश्रम के लिए डॉ. दंपत्ति द्वारा सौ बिस्तरों वाली आवासीय क्षमता का भवन भी उपलब्ध कराया गया हैं.यह आश्रम महिला और पुरुष दोनों के लिए है, जिसकी क्षमता 50-50 है. यहां पर निराश्रितो को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे उपचार, भोजन, कपड़े, निवास और अन्य आवश्यकताएं बिना किसी शुल्क के और समाज के सहयोग से प्रदान की जाती हैं. बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, इसकी क्षमता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 300 कर दिया गया है.

यह भी पढ़े-गुजरात मॉडल की तर्ज पर विकसित होगा बनारस, एक्सपर्ट टीम ने शुरू किया काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.