वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने कोरोना को लेकर वाराणसी में तैयारियों का जायजा लिया. सीएम इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
पूरे प्रदेश के अंदर 75 जनपदों में हर एक जनपद में 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड कोरोना फ्लू से प्रभावित लोगों के लिए तैयार कराए जा चुके हैं. 24 सरकारी और मेडिकल कॉलेजों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाकर प्रदेश में 1268 बेड के आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया जा चुका है. प्रदेश में कुल 11 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से 10 का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक का लखनऊ में इलाज चल रहा है. भारत सरकार के सहयोग से पांच लैब प्रदेश में स्थापित की हैं. इसमें लखनऊ में दो, एक अलीगढ़ में एक बीएचयू वाराणसी में और एक गोरखपुर में स्थापित हैं. प्रदेश सरकार इसके प्रति पूरी तरह से सतर्क है और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें:-दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित
बेवजह इसका हौवा न खड़ा किया जाए, सतर्कता और सावधानी आवश्यक है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. हाथ मिलाने की जगह नमस्ते का प्रयोग करते हुए हम अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं और अगर हाथ को बार-बार साफ करेंगे तो मुझे लगता है कि हम लोग इस प्रकार की बीमारियों से हर व्यक्ति को बचाने में सफल होंगे.
योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी