ETV Bharat / state

सीएम योगी ने पुलिस लाइन में किया निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण - रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. पहले दिन उन्होंने पुलिस लाइन वाराणसी (Police Line Varanasi) में बैरक का निरीक्षण किया. वहीं, कल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:37 PM IST

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन वाराणसी(Police Line Varanasi) में 24.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण किया. इस बैरक का निर्माण कार्य नवंबर 2020 से कराया जा रहा है, जो अगले वर्ष दिसंबर, 2023 में पूर्ण होगा. वर्तमान में 30 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया.

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर(Rudraksh Convention Center) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके पहले वह जौनपुर जाएंगे और वहां से गाजीपुर, उसके बाद वाराणसी पुनः आकर रुद्राक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक जीवन पर मोदी@20 किताब का विमोचन करेंगे.

इसके बाद सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले बाबा भक्तों एवं दर्शनार्थियों को हर हालत में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो.

पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में किसानों का सर्वाधिक उत्पीड़न

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ से सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शुक्रवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मोदी@20 सपने हुए साकार कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बैरक के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर खड़े छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों से उनका एवं उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछा. मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे भी खूब गदगद रहे और उनके खुशी का ठिकाना न रहा.

पढ़ेंः मऊ में सीएम योगी बोले, पाताल से भी निकाल लेंगे माफियाओं को

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन वाराणसी(Police Line Varanasi) में 24.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण किया. इस बैरक का निर्माण कार्य नवंबर 2020 से कराया जा रहा है, जो अगले वर्ष दिसंबर, 2023 में पूर्ण होगा. वर्तमान में 30 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया.

अपने दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर(Rudraksh Convention Center) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके पहले वह जौनपुर जाएंगे और वहां से गाजीपुर, उसके बाद वाराणसी पुनः आकर रुद्राक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक जीवन पर मोदी@20 किताब का विमोचन करेंगे.

इसके बाद सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले बाबा भक्तों एवं दर्शनार्थियों को हर हालत में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो.

पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में किसानों का सर्वाधिक उत्पीड़न

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ से सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शुक्रवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मोदी@20 सपने हुए साकार कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बैरक के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर खड़े छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों से उनका एवं उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछा. मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे भी खूब गदगद रहे और उनके खुशी का ठिकाना न रहा.

पढ़ेंः मऊ में सीएम योगी बोले, पाताल से भी निकाल लेंगे माफियाओं को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.