वाराणसी: वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Varanasi) गुरुवार को अपने चिर परिचित अंदाज में दो दिवसीय दौरे के दौरान देवराज पूर्व मंत्री और विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह के रिसेप्शन में शामिल होने के बाद अचानक से विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण (Site inspection of development works) करने के लिए निकल पड़े. सीएम योगी के प्रोटोकॉल में निरीक्षण की कोई बात शामिल नहीं थी. जब सीएम योगी का काफिला निरीक्षण के लिए तैयार हुआ, तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे.
हालांकि सीएम योगी ने का स्थलीय निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ समय से काम पूरा करने को लेकर वो काफी सख्त दिखाई दिए. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम को वाराणसी (CM Yogi inspection in Varanasi) पहुंचे थे. दर्शन पूजन के बाद शादी समारोह रिसेप्शन में शामिल होकर सर्किट हाउस पहुंचकर कुछ देर विश्राम किया. रात लगभग 10:30 बजे अचानक से सीएम योगी का काफिला फिर से शहर में चल रही विकास योजनाओं के निरीक्षण के लिए निकल पड़ा.
उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांसिट हॉस्टल, बैरक व आर्थिक अपराध अनुसंधान सेक्टर के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. 174.34 लाख की लागत से बनाए जा रहे आर्थिक अपराध अनुसंधान सेंटर के निर्माणाधीन भवन की शेष बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण कराए जाने हेतु मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देशित किया.
पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान तय समयसीमा विगत वर्ष मई में कार्य पूर्ण न होने के बाबत उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता से जानकारी के दौरान अब बिना विलंब किए इसे तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए. उन्होंने राइफल शूटिंग रेंज में चल रहे 5.25 करोड़ की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया. यह काम इसी माह पूर्ण हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- बालश्रम के लिए पंजाब और हरियाणा लेकर जा रहे नौ नाबालिगों को रेस्क्यू किया