वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात तक वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लिया. सबसे आखिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोहनिया थाने पहुंचे, जहां पर बन रहे निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने भुल्लनपुर में मौजूद पीएससी ग्राउंड पर निर्माणाधीन हॉल का जायजा लिया. उन्होंने यहां मौजूद बच्चों को चॉकलेट भी बांटी. शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ रवाना होना था, लेकिन लखनऊ जाने से पहले मुख्यमंत्री का काफिला सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा. यहां पर मुख्यमंत्री ने विधिवत श्री काशी विश्वनाथ का पूजन किया.
पंडित श्रीकांत मिश्र के अलावा अन्य और सिखों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में षोडशोपचार विधि से पूजन करवाया. मुख्यमंत्री ने भी लगभग 20 मिनट से ज्यादा बाबा विश्वनाथ की आराधना की और इसके बाद विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया. विश्वनाथ धाम में भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं. उन्होंने यहां पर अलग-अलग भाषा और अलग-अलग राज्यों से आने वाले भक्तों को परेशानी से बचाने के लिए हिंदी इंग्लिश तमिल समेत अन्य भाषाओं में जानकारियां लिखने के निर्देश दिए हैं.
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की विशेष काउंसलिंग कराने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि यहां आने वाले भक्तों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता नहीं होनी चाहिए. यह बातें यहां तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पता होनी चाहिए, इसके लिए उनकी काउंसलिंग जरूरी है और उन्हें यह बताना चाहिए कि भक्त पूरी आस्था और विश्वास के साथ यहां आते हैं और उन्हें कोई परेशानी न हो यह उनका पहला दायित्व है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने भक्तों को मिलने वाली जन सुविधाओं के विस्तार पर भी चर्चा की है. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं.
इसके पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी दौरे से की तैयारियों का भी जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं अफसरों के साथ वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. सीएम योगी ने 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया. प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में 1450 करोड़ की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है. मुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की.