वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है. सीएम वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का समीक्षा करने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सभी तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया. शुक्रवार की सुबह सीएम योगी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर मलदहिया इलाके में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम चौबेपुर के उमरा स्थित सर्व वेद मंदिर पहुंचे. यहां पर 25000 कुंडीय महायज्ञ और महामंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को 18 दिसंबर को शिरकत करनी है. सीएम यहां तैयारियों का जायजा लेने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे.
-
वाराणसी में लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/2VRsaAmh7b
">वाराणसी में लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2023
https://t.co/2VRsaAmh7bवाराणसी में लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2023
https://t.co/2VRsaAmh7b
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत माता के महान सपूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की आज 74वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर प्रदेशवासियों की ओर से देश की स्वाधीनता आंदोलन में स्वतंत्र भारत को एक भारत के रूप में बनाने के उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र दी. सीएम ने कहा कि सभी जानते हैं की लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और स्वाधीनता संग्राम सेनानी होने के साथ ही उनका जो योगदान था, स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप में उनका 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया था. यह भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है. इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार पटेल को आज स्मरण कर रहा है और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल के मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है. वह आज एक तीर्थ बन गया है, जो सरदार के आदर्शों और मूल्यों से हमें एक नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है.