वाराणसी: मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी में सोमवार को एक दिवसीय दौरा होने की संभावना हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मऊ के बाद सीएम योगी वाराणसी विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए जनपद आ सकते हैं.
पदाधिकारियों के संग कर सकते हैं बैठक
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री सोमवार को मऊ में बैठक करने जा रहे हैं. वहां से सीएम योगी वाराणसी शहर के सर्किट हाउस में पार्टी के अधिकारियों संग बैठक कर सकते हैं. इसके साथ ही पंचायत चुनाव व उसके बाद 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंथन कर सकते हैं.
विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
इस दौरान सीएम योगी अब तक सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. उसके साथ-साथ जनता का इस पर क्या फीडबैक रहा है उस पर भी मंत्रणा करेंगे. बता दें कि सीएम योगी 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर सक्रिय हैं.