वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पहुंचकर रात 11:30 बजे तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विकास कार्यों के साथ बारिश के बाद हुई शहर की बदहाल स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई. सड़कों पर गड्ढे और जलजमाव की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए.
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के पहले दिन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
- दूसरे दिन मुख्यमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उनके साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय जाएंगे.
- मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में स्कंद गुप्त विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित सेमिनार में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2019 में शिलान्यास किए गए प्रमुख परियोजनाओं में चार अरब 36 करोड़ 93 लाख रुपये की 13 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. इसके अतिरिक्त अरबों रुपये की 25 अन्य योजनाओं में तेजी से कार्य चल रहा है, जिसे इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता में काशी को देश में पहले नंबर पर रखने पर बल दिया. साथ ही दीपावली से पूर्व शहर से लेकर गांव तक विशेष सफाई अभियान चलाने, सड़कों, पार्कों और खाली प्लाट पर कूड़ा किसी हाल में भी न दिखाई देने की हिदायत भी दी.
दीपावली से लेकर देव दीपावली तक काशी को जगमग करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं, उन्होंने खराब सड़कों को हर हाल में 30 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश देने के साथ ही शहर में जलजमाव की शिकायत पर 3 दिनों के अंदर समस्या का निराकरण करने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- गृहमंत्री के आने से पहले वाराणसी में बिगड़ा माहौल, BHU छात्र और दुकानदारों में बवाल