वाराणसी: बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन, जल शक्ति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ दशाश्वमेध घाट पर गंगा तलहटी की सफाई कर किया. वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई के दौरान गंगा तल से लोगों द्वारा विसर्जित किए गए कपड़े, पॉलिथीन में भरी पूजन सामग्री, तस्वीरें और अन्य सामग्रियों को निकाला गया.
गंगा स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
जहां सफाई के पूर्व नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. वहीं सदस्यों ने राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली गई. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
" गंगा की सफाई को बढ़े लोगों के हाथ "
नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा संरक्षण के लिए हमें जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. इस पखवाड़े में गंगा की सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा. गंगा हमारी संस्कृति की प्रतीक है. इसलिए हमें इस पुनीत कार्य में आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. जिससे लोगों में गंगा को लेकर जागरूकता पैदा हो और आम जनमानस गंगा सफाई के पुनीत कार्य में जुड़े.