वाराणसीः जनपद में लगातार चौथी बार सीएचसी चोलापुर को प्रदेश स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया है. यह पुरस्कार स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता, अन्य मूलभूत सुविधाओं व कायाकल्प की कसौटी पर खरा उतरने के लिए प्रदान किया जाता है. स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता व अन्य मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हेतु लागू कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत इस वर्ष भी सीएचसी चोलापुर का प्रदेश में ग्यारहवां स्थान आया है.
चोलापुर सीएचसी में खुशी की लहर
लगातार चौथी बार सीएचसी चोलापुर को कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं पुरस्कार मिलने की घोषणा होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि लगातार चार बार अवॉर्ड दर्शाता है कि चोलापुर सीएचसी मरीजों की सेहत के साथ-साथ अपने में विकास और सुधार के लिए गंभीर है.
साल 2015 में शुरू हुआ था अवॉर्ड
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर कायाकल्प अवार्ड योजना का शुभारंभ गत 15 मई 2015 को किया गया था. योजना लागू करने का उद्देश्य अस्पतालों में प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास कर बेहतर व्यवस्था बनाकर मरीजों को त्वरित जांच व उपचार सुविधा के साथ अस्पतालों में जन सहभागिता को बढ़ावा देना था.
अस्पताल को पहला पुरस्कार 2016-17, दूसरा पुरस्कार 2017-18, तीसरा पुरस्कार 2018-19 और चौथा पुरस्कार 2019-20 में मिला है. इस वर्ष अस्पताल प्रदेश में ग्यारहवां स्थान आया है. बहुत खुशी का दिन है. इस पुरस्कार को पाने में अस्पताल के हर कर्मचारी ने बराबर योगदान दिया है. लगातर चौथी बार पुरस्कार मिलने से हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही भविष्य में अस्पताल को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं.
-डॉ. आरबी यादव, सीएचसी अधीक्षक