ETV Bharat / state

वाराणसी: दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव रुका, स्थिति नियंत्रण में - क्लोरीन गैस का रिसाव

chlorine gas leak at dinapur sewage treatment plant in varanasi
chlorine gas leak at dinapur sewage treatment plant in varanasi
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 1:30 AM IST

22:04 August 22

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में लीकेज होने से हड़कंप मच गया था. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 3 किलोमीटर तक इलाके को खाली करा दिया. फिलहाल गैस का रिसाव बंद है और सभी लोग सुरक्षित हैं.

क्लोरीन गैस का रिसाव रुका.

वाराणसी: जिले के सारनाथ थाना अंतर्गत दीनापुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक गैस का रिसाव होने लगा. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और एनडीआरएफ टीम की तत्परता से लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका. एनडीआरएफ की टीम ने क्लोरीन गैस के रिसाव को बंद कर दिया है. गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  

एनडीआरफ टीम की तत्परता ने लोगों को बचाया 

एनडीआरएफ की 36 सदस्यीय टीम डिप्टी कमांडेंट राणा संग्राम सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया. टीम की मानें तो गैस्केट टूटने से क्लोरीन सिलेंडर की सप्लाई वाली पाइप लाइन खराब हो गई थी. इस दौरान सीवेज प्लांट के कर्मचारियों ने कुछ सिलेंडरों के सुरक्षा वॉल्व को बंद किया था. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए शेष क्लोरीन सिलेंडर के सुरक्षा वॉल्व को बंद करा दिया. 

क्या बोले जिम्मेदार 

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पाइप में लीकेज हुआ था. इसके बाद सप्लाई को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है. 8 सिलेंडर सुरक्षित हैं. अभी प्लांट को बंद कर दिया गया है. लीकेज वाले पाइप को रविवार सुबह रिपेयर किया जाएगा. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी कर्मचारी और स्थानीय नागरिक सुरक्षित हैं. बारिश के कारण रिसाव के बाद गैस लीक होकर इलाके में नहीं फैल सकी है. रेस्क्यू कर एनडीआरएफ की टीम लौट चुकी है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

22:04 August 22

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में लीकेज होने से हड़कंप मच गया था. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 3 किलोमीटर तक इलाके को खाली करा दिया. फिलहाल गैस का रिसाव बंद है और सभी लोग सुरक्षित हैं.

क्लोरीन गैस का रिसाव रुका.

वाराणसी: जिले के सारनाथ थाना अंतर्गत दीनापुर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक गैस का रिसाव होने लगा. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और एनडीआरएफ टीम की तत्परता से लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका. एनडीआरएफ की टीम ने क्लोरीन गैस के रिसाव को बंद कर दिया है. गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  

एनडीआरफ टीम की तत्परता ने लोगों को बचाया 

एनडीआरएफ की 36 सदस्यीय टीम डिप्टी कमांडेंट राणा संग्राम सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया. टीम की मानें तो गैस्केट टूटने से क्लोरीन सिलेंडर की सप्लाई वाली पाइप लाइन खराब हो गई थी. इस दौरान सीवेज प्लांट के कर्मचारियों ने कुछ सिलेंडरों के सुरक्षा वॉल्व को बंद किया था. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए शेष क्लोरीन सिलेंडर के सुरक्षा वॉल्व को बंद करा दिया. 

क्या बोले जिम्मेदार 

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पाइप में लीकेज हुआ था. इसके बाद सप्लाई को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है. 8 सिलेंडर सुरक्षित हैं. अभी प्लांट को बंद कर दिया गया है. लीकेज वाले पाइप को रविवार सुबह रिपेयर किया जाएगा. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी कर्मचारी और स्थानीय नागरिक सुरक्षित हैं. बारिश के कारण रिसाव के बाद गैस लीक होकर इलाके में नहीं फैल सकी है. रेस्क्यू कर एनडीआरएफ की टीम लौट चुकी है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 1:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.