ETV Bharat / state

बाल मजदूरी के खिलाफ बच्चों ने बुलंद की आवाज

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:13 PM IST

वाराणासी में बाल मजदूरी के खिलाफ रैली निकाली गई. रैली लोक समिति आश्रम नागेपुर से निकाली गई और विभिन्न बस्तियों से होते हुए नन्दघर पर समाप्त हुई. रैली में बच्चों ने बाल अधिकारों की मांग की.

बच्चों ने बुलंद की आवाज
बच्चों ने बुलंद की आवाज

वाराणासी: जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के ग्राम नागेपुर में गुरुवार को बाल मजदूरी के खिलाफ बच्चों ने रैली निकाली. बच्चों ने रैली में भिक्षावृत्ति, बालविवाह, बाल यौन हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. रैली निकालकर बच्चों ने बाल अधिकार मांगा.

गांव के बच्चों ने निकाली रैली

वाराणासी सेवापुरी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर आशा ट्रस्ट एवं लोक समिति ने गुरुवार को आशा सामाजिक विद्यालय, प्राथमिक स्कूल के बच्चों और गांव की लड़कियों के साथ रैली निकाली. रैली लोक समिति आश्रम नागेपुर से निकाली गई और यात्री प्रतीक्षालय, किसान प्रशिक्षण केंद्र, अम्बेडकर पार्क और गांव के विभिन्न बस्तियों से होते हुए नन्दघर पर समाप्त हुई.


रैली में लगे हिंसा बंद करो के नारे

रैली में शामिल बच्चे बाल मजदूरी बन्द करो, बाल दासता खत्म करो, हमारा अधिकार शिक्षा का अधिकार, बाबा हमको पढ़ने दो पढ़कर आगे बढ़ने दो, बाल विवाह बन्द करो, बाल यौन हिंसा बन्द करो आदि नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे. रैली के दौरान अम्बेडकर पार्क में बाल अधिकार पर बाल सभा का आयोजन किया गया. यहां बच्चों को बाल अधिकार, मानवाधिकार, 1098, बाल संरक्षण समिति आदि की जानकारी दी गई. सभी ने समाज से बाल दासता, बाल विवाह और बाल यौन हिंसा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया.

तेजी से बढ़ रहीं यौन हिंसाएं
इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हर बच्चे को स्वास्थ्य और शिक्षा का अधिकार है. बाल दासता, बाल मजदूरी हमारे समाज में अभी भी अभिशाप है. सरकार ने बच्चों के अधिकार पर बहुत सारे कानून बनाए हैं, लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है. समाज में बच्चों के साथ यौन हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जोकि बहुत ही चिंताजनक है. हमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी.


वाराणासी: जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के ग्राम नागेपुर में गुरुवार को बाल मजदूरी के खिलाफ बच्चों ने रैली निकाली. बच्चों ने रैली में भिक्षावृत्ति, बालविवाह, बाल यौन हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. रैली निकालकर बच्चों ने बाल अधिकार मांगा.

गांव के बच्चों ने निकाली रैली

वाराणासी सेवापुरी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर आशा ट्रस्ट एवं लोक समिति ने गुरुवार को आशा सामाजिक विद्यालय, प्राथमिक स्कूल के बच्चों और गांव की लड़कियों के साथ रैली निकाली. रैली लोक समिति आश्रम नागेपुर से निकाली गई और यात्री प्रतीक्षालय, किसान प्रशिक्षण केंद्र, अम्बेडकर पार्क और गांव के विभिन्न बस्तियों से होते हुए नन्दघर पर समाप्त हुई.


रैली में लगे हिंसा बंद करो के नारे

रैली में शामिल बच्चे बाल मजदूरी बन्द करो, बाल दासता खत्म करो, हमारा अधिकार शिक्षा का अधिकार, बाबा हमको पढ़ने दो पढ़कर आगे बढ़ने दो, बाल विवाह बन्द करो, बाल यौन हिंसा बन्द करो आदि नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे. रैली के दौरान अम्बेडकर पार्क में बाल अधिकार पर बाल सभा का आयोजन किया गया. यहां बच्चों को बाल अधिकार, मानवाधिकार, 1098, बाल संरक्षण समिति आदि की जानकारी दी गई. सभी ने समाज से बाल दासता, बाल विवाह और बाल यौन हिंसा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया.

तेजी से बढ़ रहीं यौन हिंसाएं
इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हर बच्चे को स्वास्थ्य और शिक्षा का अधिकार है. बाल दासता, बाल मजदूरी हमारे समाज में अभी भी अभिशाप है. सरकार ने बच्चों के अधिकार पर बहुत सारे कानून बनाए हैं, लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है. समाज में बच्चों के साथ यौन हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जोकि बहुत ही चिंताजनक है. हमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.