लखीमपुर खीरी : जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने गांवों में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिलाधिकारी ने दो सचिवों और एक ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है, वहीं पांच सचिवों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. आरोप है कि धौरहरा तहसील के कई गांवों में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत में सचिवों प्रधानों ने मिलकर ये बड़ा घोटाला किया है. रिबोर करने वाली दोनों फर्मों को भी ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई गई है. सचिवों और एक-एक ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घोटाले की धनराशि 15,06,975 की वसूली के लिए प्रधानों और सचिव को वसूली के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.
लखीमपुर खीरी जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को ब्लॉक धौरहरा के कई गांवों में हैंडपंप की रिबोर में गड़बड़ी की बड़ी शिकायत मिली थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सीडीओ अभिषेक कुमार से भी जांच करवाने को कहा. जांच में पता चला कि धौरहरा तहसील के ग्राम पंचायत घुरघुट्टा बुजर्ग मटेहनी, अमेठी, केशवापुरखुर्द, रामलोक, शाहपुर, बबुरी, हरदी, डिहुआ कलां, परसा, मिर्जापुर, महाराजनगर, देवीपुरवा, हरसिंगपुर, जंगलवाली, केशवापुरकलां व बम्हौरी में 2023-24 एवं 2024-25 में हैंडपंप रिबोर में गड़बड़ी हुई. सीडीओ ने मरम्मत/रिबोर कराए गए इंडिया मार्का हैंडपंपों की जांच जिला स्तरीय अफसरों से कराई तो गांवों की लंबी फेहरिस्त निकल आई.
अधिकारियों की जांच आख्या के मुताबिक, ग्राम पंचायत रामलोक, केशवापुरखुर्द, महाराजनगर, केशवापुर कंला, घुरघुट्टाबुजुर्ग, शाहपुर, डिहुआकंला, जंगलवाली, अमेठी, मिर्जापुर, बबुरी, परसा एवं मटेहनी में हैंडपंप रिबोर और मरम्मत कार्य में दुरूपयोगित कुल 15,06,975 रुपए की धनराशि की वसूली के लिए सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं सचिव, ग्राम पंचायत को वसूली आदेश निर्गत करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ग्राम पंचायत अधिकारी रोहिताश बसंवार, ग्राम विकास अधिकारी नवल किशोर वर्मा का निलम्बन करते हुए विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शेष 05 सचिव, ग्राम पंचायत के विरूद्ध वसूली आदेश जारी कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा सम्बन्धित फर्मों मेसर्स अली वारिस कान्ट्रेक्टर एवं अली कान्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि जांच कराई गई थी. दो सचिवों को निलंबित किया गया है. 5 पर विभागीय जांच कार्रवाई की जा रही है. वसूली भी कराने के आदेश किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटीं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल, जल्द मिलेगी पोस्टिंग