वाराणसी: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर केंद्रीय विद्यालय आयर के बच्चों ने शुक्रवार सुबह शिक्षकों के साथ मिलकर रैली निकाली और स्वस्थ रहने का संदेश दिया. रैली का उद्घाटन प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने किया. इसके बाद साइकिल रैली आयर मुर्दहा होते हुए टीएफसी चांदमारी तक पहुंची और फिर केंद्रीय विद्यालय आयर में जाकर समाप्त हुई.
इस दौरान बच्चों ने साइकिल चलाने पर जोर दिया. साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने और सेहतमंद रहने का संदेश दिया. विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि नियमित साइकिलिंग का प्रयोग करना एक एरोबिक व्यायाम है, जिससे शरीर की मेटाबोलिक क्रियाएं बेहतर होती हैं. शरीर का ऊर्जा स्तर बना रहता है. साथ ही साइकिलिंग से वजन कम करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें- औरंगजेब की हुकूमत में भी हिंदू इतना भयभीत नहीं था, जितना अब है: आचार्य प्रमोद कृष्णम
बता दें कि दुनियाभर में शुक्रवार को विश्व साइकिल दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है ताकि लोगों को यह जानकारी मिले कि साइकिलिंग की मदद से समाज को कितना लाभ मिल सकता है. साइकिल सेहत से जुड़ी कई बीमारियों को भी दूर रखने में मदद करती है. हेल्दी समाज के निर्माण में साइकिल एक अभूतपूर्व भूमिका निभा सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप