ETV Bharat / state

गजब! बिना तेल के जलेगा दीया, रिमोट दबाने पर निकलेगी पटाखे की आवाज...पढ़िए पूरी खबर - यूपी की न्यूज

वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने दीपावली के लिए खास तरह का एक दीया तैयार किया है. इसकी खासियत यह है कि यह धूप में चार्ज होगा और दो से तीन दिन तक रोशनी कर सकेगा. साथ ही इसमें लगे खास सेंसरों से पटाखे की आवाज भी 450 बार सुनी जा सकेगी.

वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने दीपावली के लिए खास दीया तैयार किया.
वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने दीपावली के लिए खास दीया तैयार किया.
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 4:40 PM IST

वाराणसीः दीपावली के पर्व पर प्रदूषण से मुक्ति के लिए कक्षा सात के बच्चों ने अनोखी पहल की है. इन बच्चों ने मिट्टी के एक दीये को खास तरह के सोलर पैनल और सेंसर से तैयार किया है. यह दीया धूप में चार्ज होने के बाद बिना तेल के जलता है और रिमोट दबाने पर पटाखे की आवाज निकालता है.

यह खास तरह का दीया तैयार किया है वाराणसी के सक्षम इंग्लिश स्कूल के कक्षा सात की छात्रा अपेक्षा पटेल और छात्र लकी ने. दोनों ने यह दीया मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया है. बच्चों के मुताबिक इस दीये को तैयार करने का मकसद यह है कि प्रदूषण से बचाव के साथ ही बच्चों को पटाखे के खतरे से भी बचाया जा सके.

वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने दीपावली के लिए खास दीया तैयार किया.

दोनों बच्चों के मुताबिक इस दीये में तीन खूबियां हैं. पहली यह सोलर पैनल से चार्ज होता है, दूसरी यह पटाखे की तेज आवाज करता है. इसके अलावा इसमें एक ऐसा सेंसर भी लगाया गया है जो किसी दीये के सामने आने पर पटाखे की आवाज करने लगता है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से किया रामलला का जलाभिषेक

छात्रा अपेक्षा पटेल के मुताबिक यह दीया पूरी तरह से प्रदूषण रहित है. इसमें खास सेंसर और बैटरी लगी है. इसमें सोलर प्लेट भी लगी है. यह दीया धूप में तीन से चार घंटे तक चार्ज हो जाता है. एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर यह दीया दो से तीन दिन तक जल सकता है. इसी तरह इसमें क्रेकर डिवाइस भी लगी है. रिमोट दबाने पर यह 450 बार पटाखे की आवाज लगाता है. बच्चों ने बताया कि इस दीये की लागत 350 रुपये है. छात्रा अपेक्षा के मुताबिक यह दीया कई रंगों में बनाया गया है.

वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने तैयार किया खास दीया.
वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने तैयार किया खास दीया.

वहीं, सक्षम इंग्लिश स्कूल ट्रस्ट की संस्थापक सुबिना चोपड़ा ने बताया कि कक्षा सात की छात्रा अपेक्षा और छात्र लकी ने दीपावली के लिए यह खास दीया तैयार किया है. यह काफी अच्छा प्रयास है. उन्होंने कहा कि यह दीया दीपावली के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह पूरी तरह से प्रदूषण रहित है और पर्यावरण के लिए अच्छा है.

वाराणसीः दीपावली के पर्व पर प्रदूषण से मुक्ति के लिए कक्षा सात के बच्चों ने अनोखी पहल की है. इन बच्चों ने मिट्टी के एक दीये को खास तरह के सोलर पैनल और सेंसर से तैयार किया है. यह दीया धूप में चार्ज होने के बाद बिना तेल के जलता है और रिमोट दबाने पर पटाखे की आवाज निकालता है.

यह खास तरह का दीया तैयार किया है वाराणसी के सक्षम इंग्लिश स्कूल के कक्षा सात की छात्रा अपेक्षा पटेल और छात्र लकी ने. दोनों ने यह दीया मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया है. बच्चों के मुताबिक इस दीये को तैयार करने का मकसद यह है कि प्रदूषण से बचाव के साथ ही बच्चों को पटाखे के खतरे से भी बचाया जा सके.

वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने दीपावली के लिए खास दीया तैयार किया.

दोनों बच्चों के मुताबिक इस दीये में तीन खूबियां हैं. पहली यह सोलर पैनल से चार्ज होता है, दूसरी यह पटाखे की तेज आवाज करता है. इसके अलावा इसमें एक ऐसा सेंसर भी लगाया गया है जो किसी दीये के सामने आने पर पटाखे की आवाज करने लगता है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से किया रामलला का जलाभिषेक

छात्रा अपेक्षा पटेल के मुताबिक यह दीया पूरी तरह से प्रदूषण रहित है. इसमें खास सेंसर और बैटरी लगी है. इसमें सोलर प्लेट भी लगी है. यह दीया धूप में तीन से चार घंटे तक चार्ज हो जाता है. एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर यह दीया दो से तीन दिन तक जल सकता है. इसी तरह इसमें क्रेकर डिवाइस भी लगी है. रिमोट दबाने पर यह 450 बार पटाखे की आवाज लगाता है. बच्चों ने बताया कि इस दीये की लागत 350 रुपये है. छात्रा अपेक्षा के मुताबिक यह दीया कई रंगों में बनाया गया है.

वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने तैयार किया खास दीया.
वाराणसी में कक्षा सात के बच्चों ने तैयार किया खास दीया.

वहीं, सक्षम इंग्लिश स्कूल ट्रस्ट की संस्थापक सुबिना चोपड़ा ने बताया कि कक्षा सात की छात्रा अपेक्षा और छात्र लकी ने दीपावली के लिए यह खास दीया तैयार किया है. यह काफी अच्छा प्रयास है. उन्होंने कहा कि यह दीया दीपावली के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह पूरी तरह से प्रदूषण रहित है और पर्यावरण के लिए अच्छा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.