ETV Bharat / state

28 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी - jp nadda in varanasi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेगे. जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रारंभिक प्रोटोकॉल मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और चोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने के बाद हरहुआ स्थित एक लॉन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 12:21 PM IST

वाराणसी: 28 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह लगभग 9:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां आने के साथ ही वह चोलापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 28 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वाराणसी में होंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में होंगे शामिल

जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रारंभिक प्रोटोकॉल मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और चोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने के बाद हरहुआ स्थित एक लॉन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व यूपी कैबिनेट के कई मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी.

थाने का भी कर सकते हैं निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चोलापुर थाने का भी निरीक्षण कर सकते हैं. जिसे लेकर एसएसपी आज सुबह ही थाने पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरहुआ स्थित लोन में बैठक के बाद रोहनिया में बीजेपी के नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे. यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. यहां कार्यालय में उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं और कुछ विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी. हालांकि अभी बैठक और स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री कल शाम में ही वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.

वाराणसी: 28 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह लगभग 9:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां आने के साथ ही वह चोलापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 28 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वाराणसी में होंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में होंगे शामिल

जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रारंभिक प्रोटोकॉल मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और चोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने के बाद हरहुआ स्थित एक लॉन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व यूपी कैबिनेट के कई मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी.

थाने का भी कर सकते हैं निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चोलापुर थाने का भी निरीक्षण कर सकते हैं. जिसे लेकर एसएसपी आज सुबह ही थाने पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरहुआ स्थित लोन में बैठक के बाद रोहनिया में बीजेपी के नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे. यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. यहां कार्यालय में उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं और कुछ विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी. हालांकि अभी बैठक और स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री कल शाम में ही वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.