वाराणसी : कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां पर सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष को दवाएं दी और दवा के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सीएम का काफिला आगे बढ़ा और एक गांव में संक्रमित परिवार के घर पहुंचा. सीएम ने हालचाल लेते हुए पीड़ित परिवार से समस्याओं के बारे में पूछा एवं मेडिसिन किट उपलब्ध कराई.
पहुंचे काशी हिंदू विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दोपहर 2:00 बजे के आसपास काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पहुंचे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों, चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधियों से मीटिंग की. इसके बाद योगी आदित्यनाथ का काफिला काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के टिकरी गांव में पहुंचा. कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने वाले निगरानी समिति के अध्यक्ष को मेडिसिन किट दी. दवाइयों के विषय में जानकारी हासिल की. इसके बाद सीएम का काफिला गांव में अशोक सिंह के घर पहुंचा. यहां पर उनके घर में 6 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. मुख्यमंत्री ने उनसे व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. इस पर संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री से पूरे गांव की कोरोना की जांच कराने की मांग की. मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः अय्याश बेटे के साथ माननीय का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित
ये बोले लाभार्थी
ईटीवी भारत से बात करते हुए संतोष कुमार ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे घर पर आए थे. हम लोगों से कोरोना होम आइसोलेशन में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. अशोक कुमार ने बताया की सीएम ने कोविड में इलाज के बारे में पूछा. इसके बाद हमने कहा कि हमारा गांव लगभग 4-5 किलोमीटर के अंदर दायरे में है. यहां कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाए तो 50% से ज्यादा लोग संक्रमित निकलेंगे. इस पर योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कराएंगे. हम लोगों को मेडिकल किट प्रदान की है.