ETV Bharat / state

वाराणसी: चौकाघाट दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी के भाई ने किया सरेंडर - double murder case main accused brother surrenders

वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में 28 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड में घटना में शामिल मुख्य आरोपी के भाई ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में समर्पण कर दिया है. जिसके बाद अदालत ने जेल भेज दिया. इस मामले में अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं.

varanasi news
इस मामले में बाकी आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:40 PM IST

वाराणसी: जिले के चौकाघाट क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी के भाई विशाल सिंह ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में समर्पण कर दिया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले के अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके है.

पूर्व में भी हुए कई समर्पण

बीते 28 अगस्त को चौकाघाट में हनी गैंग के सक्रिय सदस्य विशाल सिंह कट्टा और उसके साथियों ने मकबूल आलम निवासी असलहा तस्कर अभिषेक सिंह प्रिंस पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी थी. इसमें अभिषेक का साथी दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गया और एक ट्रॉली चालक गोली लगने से मारा गया. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी विशाल सिंह कट्टा, हेमंत सिंह, विजेंद्र सिंह उर्फ बब्बू और अभिनव प्रताप सिंह समर्पण कर चुके है.

मामले में ढिलाई के लिए थाना प्रभारी तलब

अदालत में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट न लगाने पर चेतगंज थाना प्रभारी को कोर्ट ने तलब किया है. अदालत ने इस मामले में एसएसपी को प्रकरण से अवगत कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने बार-बार प्रगति रिपोर्ट की मांग करने और रिपोर्ट पेश न करने के मामले में पुलिस को फटकार लगायी है.

वाराणसी: जिले के चौकाघाट क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी के भाई विशाल सिंह ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में समर्पण कर दिया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले के अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके है.

पूर्व में भी हुए कई समर्पण

बीते 28 अगस्त को चौकाघाट में हनी गैंग के सक्रिय सदस्य विशाल सिंह कट्टा और उसके साथियों ने मकबूल आलम निवासी असलहा तस्कर अभिषेक सिंह प्रिंस पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी थी. इसमें अभिषेक का साथी दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गया और एक ट्रॉली चालक गोली लगने से मारा गया. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी विशाल सिंह कट्टा, हेमंत सिंह, विजेंद्र सिंह उर्फ बब्बू और अभिनव प्रताप सिंह समर्पण कर चुके है.

मामले में ढिलाई के लिए थाना प्रभारी तलब

अदालत में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट न लगाने पर चेतगंज थाना प्रभारी को कोर्ट ने तलब किया है. अदालत ने इस मामले में एसएसपी को प्रकरण से अवगत कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने बार-बार प्रगति रिपोर्ट की मांग करने और रिपोर्ट पेश न करने के मामले में पुलिस को फटकार लगायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.