ETV Bharat / state

गया था प्रेमिका से मिलने, पुलिस ने शादी ही करा दी - वाराणसी खबर

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. मगर कई बार शादी ऐसे माहौल में होती है, उससे लगता है कि दुनिया में जोड़ी नाते-रिश्तेदारों के अलावा पुलिस भी बनाती है.

chaubepur police got lover couple married in police station  lover couple married in police station in varanasi  lover couple married in police station  varanasi news  varanasi today news  lover couple  वाराणसी के थाने में प्रेमी जोड़े की शादी  चौबेपुर थाने में प्रेमी जोड़े की शादी  वाराणसी खबर  वाराणसी ताजा खबर
पुलिस ने शादी ही करा दी
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:29 PM IST

वाराणसी : चौबेपुर थाने में शुक्रवार को पुलिस ने एक प्रेमी युगल (lover couple) की शादी करा दी. पुलिस के अनुसार, लड़का छिपकर लड़की से मिलने गया था. वहां युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और युवक को थाने ले गए. वहां पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल ने कहा कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं जी सकते . फिर थानाध्यक्ष ने दोनों परिवार को शादी के लिए रजामंद कर लिया .

पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी.
पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी.

मोबाइल पर शुरू हुई प्रेम कहानी रिश्ते में बदली
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बुडौली पहाड़पुर कलां (गाजीपुर) का युवक विवेक सोनकर अपनी प्रेमिका रेणु ऊर्फ जीरा से मिलने कुर्सियां गांव पहुंच गया. वहां रेणु के परिजनों ने विवेक को पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसे थाने लेकर पहुंचे. पुलिस की जांच के दौरान रेणु को भी थाने में बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें-'हम दिल दे चुके सनम..' की तर्ज पर प्रेमी को सौंपी पत्नी

चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने प्रेमी युगल से बात की. दोनों ने कहा कि साहब, हम दोनों एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकते. पुलिस के अनुसार, दोनों बालिग हैं. विवेक की उम्र 22 वर्ष है और रेणु 18 साल की है. उनकी मंशा देखकर थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को बुलाया. घंटों पंचायत चली, जिसमें परिजनों को समझाया बुझाया गया.

थानेदार ने मंगवाई मिठाई, मंदिर में पूरी हुई रस्म
पंचायत में जब बात नहीं बनी तो थानाध्यक्ष ने खुद मिठाई, लड़की के लिए चुनरी, माला और सिंदूर मंगवाया. शादी कराने के लिए पंडितजी भी बुलाए गए. थाना परिसर के मंदिर में वैदिक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वर माला पहनाई. विवेक ने रेणु की मांग में सिंदूर भरा और एक साथ जीने-मरने की शपथ ली. इस मौके पर दोनों पक्षों के लोगों के अलावा पुलिसकर्मी और समाज के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. सभी ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया. इस शादी की चर्चा शुक्रवार को आसपास के गांवों में भी होती रही.

वाराणसी : चौबेपुर थाने में शुक्रवार को पुलिस ने एक प्रेमी युगल (lover couple) की शादी करा दी. पुलिस के अनुसार, लड़का छिपकर लड़की से मिलने गया था. वहां युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और युवक को थाने ले गए. वहां पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल ने कहा कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं जी सकते . फिर थानाध्यक्ष ने दोनों परिवार को शादी के लिए रजामंद कर लिया .

पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी.
पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी.

मोबाइल पर शुरू हुई प्रेम कहानी रिश्ते में बदली
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बुडौली पहाड़पुर कलां (गाजीपुर) का युवक विवेक सोनकर अपनी प्रेमिका रेणु ऊर्फ जीरा से मिलने कुर्सियां गांव पहुंच गया. वहां रेणु के परिजनों ने विवेक को पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसे थाने लेकर पहुंचे. पुलिस की जांच के दौरान रेणु को भी थाने में बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें-'हम दिल दे चुके सनम..' की तर्ज पर प्रेमी को सौंपी पत्नी

चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने प्रेमी युगल से बात की. दोनों ने कहा कि साहब, हम दोनों एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकते. पुलिस के अनुसार, दोनों बालिग हैं. विवेक की उम्र 22 वर्ष है और रेणु 18 साल की है. उनकी मंशा देखकर थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को बुलाया. घंटों पंचायत चली, जिसमें परिजनों को समझाया बुझाया गया.

थानेदार ने मंगवाई मिठाई, मंदिर में पूरी हुई रस्म
पंचायत में जब बात नहीं बनी तो थानाध्यक्ष ने खुद मिठाई, लड़की के लिए चुनरी, माला और सिंदूर मंगवाया. शादी कराने के लिए पंडितजी भी बुलाए गए. थाना परिसर के मंदिर में वैदिक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वर माला पहनाई. विवेक ने रेणु की मांग में सिंदूर भरा और एक साथ जीने-मरने की शपथ ली. इस मौके पर दोनों पक्षों के लोगों के अलावा पुलिसकर्मी और समाज के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. सभी ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया. इस शादी की चर्चा शुक्रवार को आसपास के गांवों में भी होती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.