ETV Bharat / state

काशी में बदला मौसम का मिजाज, गंगा घाट पर मिल रहा गोवा के बीच का आनंद - काशी गंगा घाट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम ने जैसे ही करवट ली, लोग रविवार के दिन छुट्टी बिताने के लिए अपने परिवार के साथ गंगा घाट की ओर निकल पड़े. इस दौरान लोग बच्चों और परिवार वालों के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए.

काशी में बदला मौसम का मिजाज.
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:29 PM IST

वाराणसी: काशी में रोमांच का अपना अलग ही नजारा होता है. बनारस के लोग जिस तरह से अपनी खुशी जाहिर करते हैं और जीवन के हर पल का मजा लेते हैं वह अपने आप में अनोखा है. बेहद तेज गर्मी और कड़ी धूप के बाद जब रविवार को मौसम ने करवट बदली और शहर में काले बादल घिरने लगे तो लोगों ने अपने परिवार के साथ मस्ती करने का मन बना लिया. लोग शहर से कहीं बाहर न जाकर गंगा घाट को ही गोवा के बीच समझकर आनंद लेते दिखाई दिए.

काशी में बदला मौसम का मिजाज.
  • काशीवासियों की मानें तो किसी भी शहर से ज्यादा आनंद बनारस में मस्ती करने में आता है.
  • यहां वह सब कुछ है जो एक परिवार को छुट्टियां बिताने के लिए चाहिए होता है.
  • अगर आपको धार्मिक पहलू से प्रेम है तो गंगा आरती देख लीजिए और अगर पानी में मस्ती करना चाहते हैं तो गंगा पार रेती पर चले जाइए.
  • गंगा पार रेत के किनारे आपको किसी बीच से कम मजा नहीं आएगा.
  • शहरवासियों की मानें तो गोवा जैसे किसी बीच में वह सुकून नहीं मिलता, जो गंगा घाट पर पानी के किनारे रेती पर बैठकर मिलता है.
  • काशी में मस्ती करने का हर वह प्रबंध है, जो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह से किया जाता है.
  • मौसम ने जैसे ही करवट ली, लोग रविवार के दिन छुट्टी बिताने के लिए परिवार संग गंगा घाट के लिए निकल पड़े.
  • बच्चों और परिवार वालों के साथ ही कुछ लोग दोस्तों के साथ भी समय बिताने के लिए गंगा किनारे पहुंचे हुए थे.

वाराणसी: काशी में रोमांच का अपना अलग ही नजारा होता है. बनारस के लोग जिस तरह से अपनी खुशी जाहिर करते हैं और जीवन के हर पल का मजा लेते हैं वह अपने आप में अनोखा है. बेहद तेज गर्मी और कड़ी धूप के बाद जब रविवार को मौसम ने करवट बदली और शहर में काले बादल घिरने लगे तो लोगों ने अपने परिवार के साथ मस्ती करने का मन बना लिया. लोग शहर से कहीं बाहर न जाकर गंगा घाट को ही गोवा के बीच समझकर आनंद लेते दिखाई दिए.

काशी में बदला मौसम का मिजाज.
  • काशीवासियों की मानें तो किसी भी शहर से ज्यादा आनंद बनारस में मस्ती करने में आता है.
  • यहां वह सब कुछ है जो एक परिवार को छुट्टियां बिताने के लिए चाहिए होता है.
  • अगर आपको धार्मिक पहलू से प्रेम है तो गंगा आरती देख लीजिए और अगर पानी में मस्ती करना चाहते हैं तो गंगा पार रेती पर चले जाइए.
  • गंगा पार रेत के किनारे आपको किसी बीच से कम मजा नहीं आएगा.
  • शहरवासियों की मानें तो गोवा जैसे किसी बीच में वह सुकून नहीं मिलता, जो गंगा घाट पर पानी के किनारे रेती पर बैठकर मिलता है.
  • काशी में मस्ती करने का हर वह प्रबंध है, जो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह से किया जाता है.
  • मौसम ने जैसे ही करवट ली, लोग रविवार के दिन छुट्टी बिताने के लिए परिवार संग गंगा घाट के लिए निकल पड़े.
  • बच्चों और परिवार वालों के साथ ही कुछ लोग दोस्तों के साथ भी समय बिताने के लिए गंगा किनारे पहुंचे हुए थे.
Intro:वाराणसी। काशी में रोमांच का अपना अलग ही नजारा होता है। बनारस के लोग जिस तरह से अपनी खुशी जाहिर करते हैं और जीवन के हर पल का मजा लेते हैं वह अपने आप में अनोखा है। बेहद तेज गर्मी और कड़ी धूप के बाद जब मौसम ने करवट ली और शहर में काले बादल घिरने लगे तो लोगों ने अपने परिवार के साथ मस्ती करने का मन बना लिया और शहर से कहीं बाहर ना जाकर गंगा घाट को ही गोवा के बीच समझ कर आनंद ले लिया।


Body:VO1: काशी वासियों की माने तो किसी भी शहर से ज्यादा आनंद बनारस में मस्ती करने में आता है। यहां वह सब कुछ है जो एक परिवार को छुट्टियां बिताने के लिए चाहिए होता है। अगर आपको धार्मिक पहलू से प्रेम है तो गंगा आरती देख लीजिए और अगर पानी में मस्ती करना चाहते हैं तो गंगा पार रेती पर चले जाइए। गंगा पार रेत के किनारे आपको किसी बीच से कम मजा नहीं आएगा। शहरवासियों की माने तो गोवा जैसे किसी बीच में वह सुकून नहीं मिलता जो गंगा घाट पर पानी के किनारे रेती पर बैठकर मिलता है। साथ ही अगर मन हो तो बच्चों के साथ उतर जाइए गंगा किनारे और पानी में वाटर पार्क का मजा ले लीजिए। काशी में मस्ती करने का हर वह प्रबंध है जो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह से की जाती है। मौसम ने जैसे ही करवट ली, लोग रविवार का दिन छुट्टी बिताने के लिए अपने परिवार के साथ गंगा घाट पर निकल आए और साथ ही पानी में उतर गए। बच्चों के साथ और परिवार वालों के साथ खूब मस्ती की तो वहीं कुछ लोग दोस्तों के साथ भी समय बिताने के लिए गंगा किनारे पहुंचे। मौसम के करवट लेने पर नाविकों के व्यापार में भी काफी फायदा दिखाई दे रहा है गंगा पार जाने वाली भीड़ के कारण नाविकों के चेहरे पर भी खुशी नजर आ रही है।

बाइट: प्रेम, परिवार संग मस्ती करने आए काशी के निवासी
बाइट: नीति कपूर, बनारस की निवासी

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.