ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेला टेबल टेनिस, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 11:10 AM IST

वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टेबल टेनिस खेला. इसके बाद वे बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों वाराणसी में हैं. तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुराग ठाकुर वाराणसी पहुंचे हैं. अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर अनुराग ठाकुर हर दिन एक नए रूप में दिखाई दे रहे हैं. रविवार को उन्होंने बीएचयू में क्रिकेट खेलकर अपना एक स्पोर्ट्स मैन रूप लोगों के सामने रखा. वहीं, सोमवार को एक बार फिर से वह सुबह सुबह एक खिलाड़ी के रूप में ही नजर आए.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बीएचयू के एम्फीथिएटर ग्राउंड में आयोजित यूपी तमिलनाडु के खिलाड़ियों के बीच हो रहे मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस मैच में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद टेबल टेनिस पर अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुबह से ही आयोजित काशी तमिल संगमम के अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन भी किया.

बीएचयू में आयोजित इस मैत्रीपूर्ण स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अनुराग ठाकुर का कहना था कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित हो रहे हैं. यहां की संस्कृति, सभ्यता, कला और व्यापार के अलावा वहां से आने वाले खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आज एकजुट होकर भारत की मजबूती की गाथा लोगों के सामने सुना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हिमाचल में जीत का श्रेय प्रियंका को पर उप्र की हार का कोई जिम्मेदार नहीं

जब भी भारत के लोग कहीं पर एक साथ नजर आते हैं तो वह टीम इंडिया के रूप में दिखाई देते हैं. इसी परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वाराणसी में काशी तमिल संगम का यह आयोजन पूरे विश्व को एक संदेश देने का काम कर रहा है.

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों वाराणसी में हैं. तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुराग ठाकुर वाराणसी पहुंचे हैं. अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर अनुराग ठाकुर हर दिन एक नए रूप में दिखाई दे रहे हैं. रविवार को उन्होंने बीएचयू में क्रिकेट खेलकर अपना एक स्पोर्ट्स मैन रूप लोगों के सामने रखा. वहीं, सोमवार को एक बार फिर से वह सुबह सुबह एक खिलाड़ी के रूप में ही नजर आए.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बीएचयू के एम्फीथिएटर ग्राउंड में आयोजित यूपी तमिलनाडु के खिलाड़ियों के बीच हो रहे मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस मैच में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद टेबल टेनिस पर अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुबह से ही आयोजित काशी तमिल संगमम के अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन भी किया.

बीएचयू में आयोजित इस मैत्रीपूर्ण स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अनुराग ठाकुर का कहना था कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित हो रहे हैं. यहां की संस्कृति, सभ्यता, कला और व्यापार के अलावा वहां से आने वाले खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आज एकजुट होकर भारत की मजबूती की गाथा लोगों के सामने सुना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हिमाचल में जीत का श्रेय प्रियंका को पर उप्र की हार का कोई जिम्मेदार नहीं

जब भी भारत के लोग कहीं पर एक साथ नजर आते हैं तो वह टीम इंडिया के रूप में दिखाई देते हैं. इसी परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वाराणसी में काशी तमिल संगम का यह आयोजन पूरे विश्व को एक संदेश देने का काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.