वाराणसी: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गई. मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट का है. वहीं हत्या के समय के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चौराहों पर चेकिंग भी शुरू कर दी है.
वाराणसी जिले में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मन्दिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी. इस फायरिंग में एक युवक घायल भी हुआ है. गोली मारकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. पूरी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं हत्या के समय के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाशों ने युवकों को कैसे गोली मारी है. बदमाशों ने दिनदहाड़े किस तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया है, यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं परिजनों ने अपना आक्रोश जताते हुए पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की जाए. वहीं आला अधिकारियों का कहना है कि अभी फिलहाल छानबीन जारी है. अपराधियों को पकड़कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.