वाराणसी: कोरोना वायरस का असर धार्मिक अनुष्ठानों पर भी दिखने लगा है. अन्नपूर्णा मंदिर के अन्न क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हालात यह हैं कि यहां भोजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को गेट पर ही रोककर सैनिटाइजर और साबुन से हाथ साफ करवाने का काम हो रहा है. मंदिर और अन्य क्षेत्र में मौजूद कर्मचारी मास्क पहनकर बड़े ही सुरक्षित तरीके से खाना भी परोस रहे हैं.
दरअसल, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर हर गेट पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी किए जाने के बाद अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधन ने भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अन्नपूर्णा मंदिर ने अपने अन्न क्षेत्र में आने वाले देश विदेश से प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं को बिना हाथ धोए क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक लगा दी है.
इसे पढ़ें:- कोरोना का असर: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर लगी रोक
इसके लिए बाकायदा दो व्यक्ति हाथों में सैनिटाइजर की बोतल लेकर अंदर आने वाले हर व्यक्ति के हाथों को साफ करवा रहे हैं. अंदर भी साबुन और पानी से हाथ अच्छे से साफ कराए जा रहे हैं. इसके अलावा मंदिर के किचन और अन्य क्षेत्र में भोजन प्रसाद ग्रहण करने आये श्रद्धालुओं को खाना परोसने वाले कर्मचारी बिना मास्क पहने खाना नहीं सर्व कर रहे हैं.