वाराणसी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में ट्रक में लादकर ले जाया जा रहे गोवंशों के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक में 15 गोवंशोंं को लादा गया था. पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर ढूंढीराज पुलिया के पास एक बिना नंबर प्लेट का ट्रक दिखा, जिससे तस्करी के लिए पशु ले जाए जा रहे थे. ट्रक की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 15 गोवंश बरामद हुए.
पुलिस ने ट्रक को रोककर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए तस्कर के पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त का नाम कामरान पुत्र छोटन शेख इब्राहिम निवासी ग्राम मरका थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष बताया गया है.
अभियुक्त ने बताया कि वे पांच लोग थे, जिनमें विंधेश्वरी पंडित द्वारा जानवरों को ट्रक में लदवाया गया. प्रधान उसके साथ ट्रक में बैठा था, जो पुलिस को देख कर भाग गया. टुनटुन और मुन्ना एक दूसरी गाड़ी से ट्रक के आगे चलकर ट्रक पास करवाने में सहयोग कर रहे थे. ट्रक में जो गोवंश लदे हैं, चौसा बिहार की तरफ ले जा रहे थे.