वाराणासीः जिले कपसेठी थाना क्षेत्र के कपसेठी-बड़ागांव मार्ग के किनारे की आराजी नंबर 726 एवं 727 को अपना बताकर रजिस्ट्री करने के नाम पर एक दंपत्ति द्वारा एक अधिकारी के पुत्र से 94 लाख की जमीन का सौदा कर लिया. दंपति ने जमीन के एवज में अधिकारी के बेटे से 80 लाख रुपये भी ले लिया. इस मामले का पर्दाफाश होने पर दंपति ने जमीन खरीदने वाले को फर्जी चेक दे दिया. इस मामले में पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर कपसेठी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरे की जमीन अपना बताकर किया सौदा
बता दें कि रोहनिया थाना के चंद्रिका विहार कॉलोनी उपासना नगर निवासी विश्व प्रकाश पांडे व उनकी पत्नी संगीता पांडे तथा पवन पांडे द्वारा बी 6 डीएम कंपाउंड थाना कैंट में रहने वाले एश्वर्य त्रिपाठी पुत्र अनिल त्रिपाठी को दूसरे की जमीन अपना बताकर 94 लाख में सौदा कर लिया. आरोपियों ने एश्वर्य से 80 लाख की रकम भी ले लिया.
आरोपियों ने 64 लाख का दिया फर्जी चेक
एश्वर्य ने जब जब जमीन की जांच कराई तो पता चला कि आरोपियों के नाम जमीन नहीं है. इसके बाद त्रिपाठी ने पैसे की मांग की तो आरोपी किसी तरह से कुछ रुपये की अदायगी चेक के माध्यम से कर दिया. जबकि 64 लाख रुपये का फर्जी चेक पकड़ा दिया, जो बैंक से क्लियर नहीं हो पाया. पीड़ित ने आरोपियों से चेक बाउंस होने की शिकायत की तो वे आग बबूला हो गए गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद एश्वर्य त्रिपाठी कपसेठी थाने पहुंचकर दंपति समेत एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. कपसेठी थाना अध्यक्ष राजू दिवाकर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है.