ETV Bharat / state

वाराणसी: एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध, जिंदा कारतूस लेकर टर्मिनल में पहुंच गया युवक - एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध

यूपी के वाराणसी जिले में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान एक युवक के पास जिंदा कारतूस मिलने का मामला सामने आया है. फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है.

हिरासत में लिया गया युवक.
हिरासत में लिया गया युवक.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:34 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सोमवार को सायंकाल एक युवक जिंदा कारतूस लेकर एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन के अंदर प्रवेश कर गया. हालांकि सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जाने से पहले जांच के दौरान कारतूस बरामद कर लिया गया. साथ ही युवक को भी हिरासत में ले लिया गया.

देवरिया जिले के बरहज निवासी 17 वर्षीय अभिषेक पटेल नामक युवक हैदराबाद में स्थित बीएमएस क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट का अभ्यास करता है. सोमवार को वह इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E-6624 द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने वाला था. युवक सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अपनी आईडी और टिकट दिखाकर मुख्य टर्मिनल भवन में प्रवेश कर गया. वहां वह बोर्डिंग और पास लेकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जाने वाला था, उसी समय सुरक्षा जांच के दौरान उसके पास से 32 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट पर जारी हाई अलर्ट के दौरान मुख्य टर्मिनल भवन में यात्री के पास से जिंदा कारतूस मिलने की सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. सुरक्षा से जुड़े अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक से पूछताछ करने के साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी पाकर फूलपुर थाने की पुलिस एयरपोर्ट पहुंची. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बस से आ रहा था. इसी दौरान उसे बस में कारतूस गिरा मिला, जिसे उसने अपने पर्स में रख लिया. उसने कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि जांच के दौरान पकड़ा जाएगा. इस बारे में फूलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सोमवार को सायंकाल एक युवक जिंदा कारतूस लेकर एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन के अंदर प्रवेश कर गया. हालांकि सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जाने से पहले जांच के दौरान कारतूस बरामद कर लिया गया. साथ ही युवक को भी हिरासत में ले लिया गया.

देवरिया जिले के बरहज निवासी 17 वर्षीय अभिषेक पटेल नामक युवक हैदराबाद में स्थित बीएमएस क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट का अभ्यास करता है. सोमवार को वह इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E-6624 द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने वाला था. युवक सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अपनी आईडी और टिकट दिखाकर मुख्य टर्मिनल भवन में प्रवेश कर गया. वहां वह बोर्डिंग और पास लेकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जाने वाला था, उसी समय सुरक्षा जांच के दौरान उसके पास से 32 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट पर जारी हाई अलर्ट के दौरान मुख्य टर्मिनल भवन में यात्री के पास से जिंदा कारतूस मिलने की सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. सुरक्षा से जुड़े अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक से पूछताछ करने के साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी पाकर फूलपुर थाने की पुलिस एयरपोर्ट पहुंची. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बस से आ रहा था. इसी दौरान उसे बस में कारतूस गिरा मिला, जिसे उसने अपने पर्स में रख लिया. उसने कहा कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि जांच के दौरान पकड़ा जाएगा. इस बारे में फूलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.