ETV Bharat / state

नेपाल में रह रहा था हत्यारोपी, कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी जिले के छोटा लालपुर में 21 नवंबर को हुई हत्या मामले में कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:01 PM IST

वाराणसीः कैंट थाना क्षेत्र के छोटा लालपुर में 21 नवंबर को हुई हत्या मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ कैंट ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शाहिद इकबाल खां उर्फ मुन्ना खां की हत्या के मामले में फरार उनके भतीजे फरीद अहमद उर्फ जुगनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया है.

नेपाल में रह रहा था आरोपी
सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हत्या के बाद से ही फरार जुगनू नेपाल में रह रहा था. पैसे का इंतजाम करने के लिए वह वाराणसी आया और इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वह आयकर भवन के पास मौजूद है. इस दौरान घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया.

बदले के लिए की हत्या
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर की सुबह शाहिद अपने चचेरे भाई मुस्ताक के घर बैठा था. इसी दौरान शाहिद का चचेरा भतीजा जुगनू भी वहां पहुंच गया. आपसी कहासुनी और बातचीत के दौरान ही जुगनू ने असलहा निकालकर शाहिद के सिर में गोली मार दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है. वहीं अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता की हत्या का बदला लिया है, क्योंकि शाहिद इकबाल खां उर्फ मुन्ना ने मेरे पिता मजीद खां की हत्या 1992 में की थी.

वाराणसीः कैंट थाना क्षेत्र के छोटा लालपुर में 21 नवंबर को हुई हत्या मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ कैंट ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शाहिद इकबाल खां उर्फ मुन्ना खां की हत्या के मामले में फरार उनके भतीजे फरीद अहमद उर्फ जुगनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया है.

नेपाल में रह रहा था आरोपी
सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हत्या के बाद से ही फरार जुगनू नेपाल में रह रहा था. पैसे का इंतजाम करने के लिए वह वाराणसी आया और इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वह आयकर भवन के पास मौजूद है. इस दौरान घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया.

बदले के लिए की हत्या
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर की सुबह शाहिद अपने चचेरे भाई मुस्ताक के घर बैठा था. इसी दौरान शाहिद का चचेरा भतीजा जुगनू भी वहां पहुंच गया. आपसी कहासुनी और बातचीत के दौरान ही जुगनू ने असलहा निकालकर शाहिद के सिर में गोली मार दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है. वहीं अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता की हत्या का बदला लिया है, क्योंकि शाहिद इकबाल खां उर्फ मुन्ना ने मेरे पिता मजीद खां की हत्या 1992 में की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.